बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैसे कम होगा दरभंगा एयरपोर्ट के लिए हवाई किराया? संजय झा ने की एयरलाइंस से टाइम स्लॉट बढ़ाने की मांग - Sanjay Kumar Jha

Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट से लगातार फ्लाइट रद्द होने और महंगे हवाई किराए के कारण यात्री अब पटना की ओर रुख करने लगे हैं. इसके लिए जेडीयू सांसद संजय झा ने एयरलाइंस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि जब तक नई एयरलाइन नहीं आएगी, तब तक फ्लाइट का किराया कम नहीं होगा.

Sanjay Kumar Jha
जेडीयू सांसद संजय झा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2024, 8:46 AM IST

जेडीयू सांसद संजय झा (ETV Bharat)

दरभंगा:जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्टकी लगातार हो रही उपेक्षा पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट की कुव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाए हैं. जेडीयू सांसद ने कहा कि उड़ान योजना के अंतर्गत बने देश मे सफलतम एयरपोर्ट में दरभंगा हवाईअड्डा भी शामिल है. स्पाइसजेट के कार्यकाल पूरा होने के बावजूद दूसरी एयरलाइंस को अनुमति नहीं मिलने की वजह से यात्रियों को ऊंची कीमत पर टिकट खरीदने के साथ-साथ अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

एयरलाइंस की संख्या बढ़नी चाहिए:संजय झा ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से दूसरी एयरलाइन कंपनियों को उड़ान भरने के लिए कुछ को स्लॉट भी मिल चुका है. इसके साथ ही अन्य एयरलाइंस को यहां से उड़ान भरने की इजाजत नागरिक उड्डयन मंत्रालय को देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट वालों से बात हुई है. देरी के लिए एयरलाइन ने अपनी आंतरिक समस्या का हवाला दिया है, जो हाल फिलहाल में सुलझने वाली नहीं है.

दरभंगा एयरपोर्ट (ETV Bharat)

दरभंगा एयरपोर्ट से लोग निराश:जेडीयू सांसद ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से उत्तर बिहार के लोगों का कॉन्फिडेंस इस कम्पनी की असुविधाओं की वजह से लूज कर रहा है. यही कारण है कि इस इलाके के लोगों का इस एयरपोर्ट से मोह भंग हो रहा है. दरभंगा एयरपोर्ट के यात्री अब दरभंगा से यात्रा ना कर फिर से पटना एयरपोर्ट से टिकट लेकर आना-जाना कर रहे हैं.

कैसे कम होगा हवाई किराया?:जेडीयू सांसद ने कहा कि यहां से यात्रा करने वाले लोगों को हमेशा महंगी कीमतों पर टिकट लेने के बावजूद यह संशय बना रहता है कि हमारी फ्लाइट उड़ान भरेगी या नहीं? संजय झा ने कहा कि फेस्टिवल का मौसम आने वाला है. स्पाइसजेट कंपनी का यही हाल रहा तो किराया 35 से 40 हजार हो जाएगा. सांसद ने कहा कि जब तक दूसरी अन्य एयरलाइंस दरभंगा से उड़ान नहीं भरेगी और कॉम्पिटिशन नहीं बढ़ेगी, तब तक न तो टिकट सस्ता होगा और न ही बेहतर सुविधा मिल सकेगी.

"जब तक नई एयरलाइन को टाइम स्लॉट नहीं मिलेगा तब तक ये प्रॉब्लम होती रहेगी. मैंने बात की थी, ये उस एयरलाइन की अपनी इंटरनल प्रॉब्लम है. यह समस्या तुरंत नहीं होने वाली है लेकिन जो दूसरी एयरलाइन है, उसे दरभंगा एयरपोर्ट पर टाइम देना चाहिए. लोग अब दरभंगा की बजाय पटना जा रहे हैं, जो हमलोगों के लिए ठीक नहीं है. जब तक नई एयरलाइन नहीं आएगी तब तक फ्लाइट का किराया कम नहीं होगा."-संजय झा, राज्यसभा सांसद, जेडीयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details