पटना/नई दिल्ली:वक्फ बोर्ड संशोधन बिलपर जवाब देते हुए लोकसभा में जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि यह बिल मुसलमान विरोधी नहीं है, जो लोग इसे मुसलमान विरोधी बता रहे है, वो गलत है. उन्होंने कहा कि कौन सा इसका कानून मुसलमान विरोधी बताता है, विपक्ष के नेताओं को यह बताना चाहिए.
"हमारी पार्टी जेडीयू वक्फ संशोधन विधेयक के पक्ष में है. और जो लोग इस पर अयोध्या का उदाहरण दे रहे है, उन्हें मंदिर और संस्था में कोई फर्ज नजर नहीं आ रहा है, तो कौन सा तर्क खोज रहे हैं."-ललन सिंह, जेडीयू सांसद सह केंद्रीय मंत्री
ललन सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना:ललन सिंह ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि आपका तर्क ठीक नहीं है, यह मंदिर नहीं है और न ही आपके मस्जिद से छेड़छाड़ किया जा रहा है. यह एक कानून से बना हुआ संस्था है, उस संस्था को पारदर्शी बनाने के लिए कानून बनाया जा रहा है, संस्था में पारदर्शिता होनी चाहिए. सरकार को कानून बनाने का हक है, इसलिए इसकी मंदिर से तुलना करना गलत है. यहां धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं हो रहा है.
सदन में जेडीयू ने विपक्ष को चौंकाया: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को पेश किया. इसका विरोध जब विपक्षी दलों ने किया तो नियम 72 के तहत नोटिस देने वाले सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने समय दिया. विपक्षी सांसदों के बयान पर ललन सिंह ने भी सदन में लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति से पलटवार किया और कहा कि जेडीयू वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के पक्ष में है.