बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बैठे रहिएगा और फोन नहीं उठाईयेगा', नालंदा में जदयू सांसद ने सिविल सर्जन को लगायी फटकार, जानें मामला - Nalanda Civil Surgeon

Kaushalendra Kumar: बिहार के नालंदा में जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सिविल सर्जन को जमकर क्लास ली. दरअसल, सांसद का कहना है कि कई बार फोन करने के बाद भी सिविल सर्जन ने उनका फोन नहीं उठाया. पढ़ें पूरी खबर.

जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार
जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2024, 2:07 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 5:32 PM IST

जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सिविल सर्जन को लगायी फटकार

नालंदाः बिहार सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र नालंदा के अधिकारी ने जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार का कॉल नहीं उठाया. सांसद कौशलेंद्र कुमार के फोन का कई बार जवाब नहीं दिया तो उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि अगर आप सांसद के कॉल का रेस्पॉन्स नहीं देते हैं तो आम जनता की क्या सुनते होंगे. आपके जैसा सिविल सर्जन रहेगा तो कोई काम नहीं हो पाएगा.

"बैठे रहेंगे और एमपी का कॉल नहीं उठाएंगे. एमपी कोई ऐसे ही कॉल नहीं करता है. आपके जैसा सिविल सर्जन रहेगा तो कोई काम नहीं होगा. अपना फोन चेक कीजिए कि मैंने कितनी बार फोन किया है."-कौशलेंद्र कुमार, जदयू सांसद

हादसे में युवक की मौतः दरअसल मामला सड़क हादसे का है. नूरसराय थाना क्षेत्र एक निजी कार्यक्रम से सांसद लौट रहे थे. इसी दौरन बाइक सवार एक व्यक्ति को पेट्रोल टैंकर ने ठोकर मार दी थी. युवक सड़क किनारे गंभीर रूप से जख्मी होकर तड़प रहा था. सांसद ने रास्ते में गाड़ी रोककर घायल को अस्पताल ले जाने के लिए अपनी गाड़ी में लिया. उतने में ही एम्बुलेंस भी पहुंच गयी तो उसे एम्बुलेंस के माध्यम से युवक को सदर अस्पताल बिहारशरीफ ले गए. हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सिविल सर्जन ने नहीं उठाया फोनः बता दें कि युवक के अस्पताल ला रहे थे. इस दौरान सांसद ने रास्ते से सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार को फोन कर रहे थे. लेकिन सिविल सर्जन ने एक बार भी सांसद का फोन नहीं उठाया. जब सांसद अस्पताल पहुंचे तो जमकर फटकार लगायी. कहा कि सांसद ऐसे ही फोन नहीं करता है. सांसद के इस काम की सराहना हो रही है. हालांकि युवक की जान नहीं बच सकी.

वाहन चालक गिरफ्तारः मृतक की पहचान परबलपुर थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव निवासी श्रवण प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है. मृतक का नवजात बेटा निजी क्लीनिक में भर्ती है. जिसके लिए ससुराल से रुपए लेकर बाइक से बिहारशरीफ जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताक्ष कर रही है.

यह भी पढ़ेंःनालंदा के करायपुसराय और हिलसा के BEO निलंबित, केके पाठक के आदेशों की अवहेलना करना पड़ा महंगा

Last Updated : Feb 16, 2024, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details