नालंदाः बिहार सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र नालंदा के अधिकारी ने जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार का कॉल नहीं उठाया. सांसद कौशलेंद्र कुमार के फोन का कई बार जवाब नहीं दिया तो उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि अगर आप सांसद के कॉल का रेस्पॉन्स नहीं देते हैं तो आम जनता की क्या सुनते होंगे. आपके जैसा सिविल सर्जन रहेगा तो कोई काम नहीं हो पाएगा.
"बैठे रहेंगे और एमपी का कॉल नहीं उठाएंगे. एमपी कोई ऐसे ही कॉल नहीं करता है. आपके जैसा सिविल सर्जन रहेगा तो कोई काम नहीं होगा. अपना फोन चेक कीजिए कि मैंने कितनी बार फोन किया है."-कौशलेंद्र कुमार, जदयू सांसद
हादसे में युवक की मौतः दरअसल मामला सड़क हादसे का है. नूरसराय थाना क्षेत्र एक निजी कार्यक्रम से सांसद लौट रहे थे. इसी दौरन बाइक सवार एक व्यक्ति को पेट्रोल टैंकर ने ठोकर मार दी थी. युवक सड़क किनारे गंभीर रूप से जख्मी होकर तड़प रहा था. सांसद ने रास्ते में गाड़ी रोककर घायल को अस्पताल ले जाने के लिए अपनी गाड़ी में लिया. उतने में ही एम्बुलेंस भी पहुंच गयी तो उसे एम्बुलेंस के माध्यम से युवक को सदर अस्पताल बिहारशरीफ ले गए. हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.