पटना:लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान के दौरान एनडीए और महागठबंधन के बीच बयानबाजी थम नहीं रही है. सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्तानीरज कुमारने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आप को विकास नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के राज में 15 साल में 113 चरवाहा विद्यालय खोला गया था. आप लोग युवाओं को चरवाहा बना रहे थे लेकिन सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और महिला आईटीआई खोला गया.
चरवाहा विद्यालय को लेकर आरजेडी को घेरा:नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी जनसभा में नौकरी और रोजगार सहित विकास को लेकर लगातार केंद्र और बिहार सरकार पर निशाना साध रहे हैं तो जेडीयू और बीजेपी की तरफ से लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन को लेकर निशाना साधा जा रहा है और तुलना की जा रही है. जेडीयू प्रवक्ता के पोस्ट में लालू-राबड़ी के राज में 113 चरवाहा विद्यालय और नीतीश कुमार के राज को स्वर्णकाल कहा गया है. इस पोस्ट में 15 मेडिकल कॉलेज, 39 इंजीनियरिंग कॉलेज, 197 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सहित एएनएम, आईटीआई के बारे में जिक्र किया गया है.
तेजस्वी पर नीरज कुमार का हमला:जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि जिसका रोल मॉडल ही चरवाहा विद्यालय हो, उससे उम्मीद ही क्या की जा सकती है. जो युवा पीढ़ी को चरवाहा बना रहा हो, उनसे तो अपेक्षा यही है कि वह नेगेटिव सोच के साथ ही काम करेंगे.
"पति-पत्नी के राज में 15 साल में 113 चरवाहा विद्यालय खोला गया. आप लोग युवाओं को चरवाहा बना रहे थे लेकिन नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार ने इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और महिला आईटीआई जो आपके दिमाग से ऊपर चला जाता होगा, आपके बारे में तथाकथित दावा किया जाता है कि आप आठवां-नौवां गलती से आपने पढ़ाई पूरी कर ली है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू