पटना: जनता दल यूनाइटेड के विधान पार्षद अशोक चौधरी ने आरजेडी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि किसने बहुमत को डिस्टर्ब करने की कोशिश की थी, यह जनता ने देखा है. किस तरह से राजद के लोग विधायकों की खरीद फरोख्त करने में लगे थे यह भी सबके सामने आ गया है.
'नीतीश कुमार जिताऊ चेहरा'- अशोक चौधरी: जब उनसे सवाल किया गया कि राजद के तीन विधायक आपके पाले में गए हैं, राजद का आरोप है कि आप लोगों ने गलत तरीके से उनको अपने साथ लाया है तो उन्होंने कहा कि देखिए हम लोग किसी रणनीति के तहत उन लोगों को अपने साथ नहीं रखे हुए थे. वह तो फ्लोर पर हमारा साथ दिए. निश्चित तौर पर जो लोग हमारे विचारधारा को मानते हैं जो नीतीश कुमार के राजनीति को मानते हैं, वह हमारे साथ आए हैं.
"उसमें कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसे नेता रहे जो नीतीश कुमार के काम करने की शैली से प्रभावित होकर साथ में आए हैं. नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं जिनके काम से लोग प्रभावित होते हैं. यही इस बार भी हुआ है."- अशोक चौधरी, विधान पार्षद, जदयू
आरजेडी के तीन विधायकों ने मारी पलटी:बिहार विधानसभा फ्लोर टेस्ट में आरजेडी के तीन विधायक सत्ता पक्ष के साथ दिखे. शिवहर से राजद विधायक चेतन आनंद, मोकामा से नीलम देवी और सूर्यगढ़ा से प्रह्लाद यादव ये तीनों विधायक सत्ता पक्ष के दीर्घा में बैठे नजर आए. कार्यवाही से पहले चेतन आनंद ने नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी. चेतन आनंद ने तो यहां तक कहा कि मैं तब से नाराज था जब एक चापलूस नेता ने ठाकुर के कुएं वाली बात कही थी.