पटना: राजधानी पटना से मसौढ़ी में हुए सिलेंडर ब्लास्ट कांड के बाद सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसी कड़ी में विधायक रेखा देवी ने अग्निकांड में जख्मी लोगों से अस्पताल में मिलकर उन्हें संतावना दिया और यथासंभव मदद करने का भरोसा जाताया है. इसके साथ ही एसडीओ मसौढ़ी और जिलाधिकारी पटना से फोन पर बात कर सभी पीड़ितों को रहने और खाने की व्यवस्था करने की मांग की है. इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन से किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने की भी गुजारिश की है.
घटना में 50 झुलसे:विधायक रेखा देवी ने कहा कि बीते शुक्रवार को खाना बनाने के दौरान आग लगने से सिलेंडर फट गया था, जहां तकरीबन 50 लोग जख्मी हो गए हैं, 13 लोग पीएमसीएच में इलाजरत हैं. दरअसल चपौर अग्निकांड में 6 घर जल गए थे जिसमें गुलाबी पासवान, बियादर पासवान, भुलेटिन पासवान, लालचंद पासवान, भागवत ठाकुर और संतलाल पासवान के घर में आग लगी थी.