बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ये एसपी दूसरे टाइप का है इसे रोज लड़की और दारू चाहिए', जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का संगीन आरोप - जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने बिहार विधानसभा के पोर्टिको में नवगछिया एसपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. एक बार फिर उन्होंने नवगछिया एसपी को लड़कीबाज और दारूबाज बताया. उन्होंने फिर से कहा कि उनको हटा देना चाहिए. उनकी वजह से ही नवगछिया का माहौल खराब हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 10:43 PM IST

गोपाल मंडल का नवगछिया एसपी पर संगीन आरोप

पटना: एक बार फिर से नीतीश के खास विधायक गोपाल मंडल ने विधानसभा परिसर से नवगछिया एसपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने उसी अंदाज में उन्हें लड़कीबाज बताया और कहा कि उसे रोज लड़की और दारू चाहिए. गोपाल मंडल ने एसपी पूरण झा को ही नवगछिया गैंगरेप केस का जिम्मेदार बताया.

''हमें अच्छा एसपी नहीं मिला है. बढ़िया एसपी मिलना चाहिए. ये दूसरे टाइप का है. इसका बदमाशों से संगत है. इनको शाम में दारू चाहिए और लड़की चाहिए. नवगछिया में महिला के साथ जो कुछ भी हुआ वह सब एसपी की देन है''- गोपाल मंडल, विधायक, जेडीयू

रंगरा गैंगरेप कांड पर गोपाल मंडल: बता दें कि नवगछिया के रंगरा में महिला के साथ 5 युवकों ने गैंगरेप किया. जिसको लेकर पूरे इलाके में तनाव पसर गया. गांव में पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने भारी विरोध किया. पुलिस के वाहन को पलटकर आग लगा दी. रंगरा थाना क्षेत्र में पुलिस को कैंप करना पड़ा.

एसपी को हटाने की कर चुके हैं मांग: उस वक्त भी गोपाल मंडल ने नवगछिया एसपी पूरण झा को टारगेट पर लिया था. उस वक्त उन्होंने कहा था कि ये एसपी लड़कीबाज है, जातपात की राजनीति के साथ वह दारू भी पीता है. उन्होंने नीतीश से उस एसपी को हटाने की मांग की थी और ये भी कहा था कि अगर नहीं हटाया तो वो पार्टी से रिजाइन कर देंगे.

''नवगछिया एसपी पूरण झा लड़कीबाज है और दारू भी पीता है. एसपी जातपात की राजनीति करते हैं. जब इज्जत नहीं बचेगा तब रहके हम क्या करेंगे? बिहार में प्रशासन फेल है. एसपी को हटाइए नहीं तो हम रिजाइन दे देंगे.''- गोपाल मंडल का 18 फरवरी को दिया बयान

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details