पटना: एक बार फिर से नीतीश के खास विधायक गोपाल मंडल ने विधानसभा परिसर से नवगछिया एसपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने उसी अंदाज में उन्हें लड़कीबाज बताया और कहा कि उसे रोज लड़की और दारू चाहिए. गोपाल मंडल ने एसपी पूरण झा को ही नवगछिया गैंगरेप केस का जिम्मेदार बताया.
''हमें अच्छा एसपी नहीं मिला है. बढ़िया एसपी मिलना चाहिए. ये दूसरे टाइप का है. इसका बदमाशों से संगत है. इनको शाम में दारू चाहिए और लड़की चाहिए. नवगछिया में महिला के साथ जो कुछ भी हुआ वह सब एसपी की देन है''- गोपाल मंडल, विधायक, जेडीयू
रंगरा गैंगरेप कांड पर गोपाल मंडल: बता दें कि नवगछिया के रंगरा में महिला के साथ 5 युवकों ने गैंगरेप किया. जिसको लेकर पूरे इलाके में तनाव पसर गया. गांव में पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने भारी विरोध किया. पुलिस के वाहन को पलटकर आग लगा दी. रंगरा थाना क्षेत्र में पुलिस को कैंप करना पड़ा.