पटना:जेडीयू विधायक बीमा भारतीके पति अवधेश मंडल गिरफ्तार हो गए हैं. विधायक के मुताबिक फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए जब वह अपने पति और बच्चों के साथ पटना आ रही थी, तभी पटना जिले के हाथीदह थाना क्षेत्र के राजेंद्र सेतु को पार करने के बाद पुलिस ने जबरन रोक लिया. पति अवधेश मंडल और बेटे राजकुमार को पुलिस ने अपनी गाड़ी में बिठा लिया. उनके मोबाइल भी छीन लिया.
'दबाव बना रही है सरकार': पूर्णिया के रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती ने अपने पति की गिरफ्तारी को दुर्भावना से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट के कारण ये सरकार मुझ पर दबाव बना रही है. गाड़ी में कोई अवैध हथियार नहीं था. जो कार्रवाई की गई है, वह हमलोगों के साथ अन्याय है.
"हम आगे-आगे चल रहे थे, मेरे हसबैंड और बेटे पीछे-पीछे चल रहे थे. हमको जल्दी से मीटिंग में जाना था. हमलोग जाम में फंसे थे, जल्दी जाना था. उसमें क्या गुनाह कर दिए? क्या कोई अवैध हथियार लेकर गाड़ी में जा रहे थे क्या? क्यों पकड़ा, सरकार बताएगी ना. दबाव बना रही है सरकार. ये अन्याय है. हम पार्टी के साथ हैं. कहीं भी गए तो फोन से पार्टी को बता दिए थे. पुलिस मनमानी कर रही है"- बीमा भारती, जेडीयू विधायक, रुपौली
'सभी हथियार के लाइसेंस हमारे पास':उधर, बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने अपनी गिरफ्तारी को सीधे तौर पर सरकार का बदला बताया है. उन्होंने कहा कि मैं विधायक की गाड़ी के पीछे वाली गाड़ी में बैठा था. जबरन पुलिस ने अपनी जीप में बिठा लिया. विधायक के पति ने कहा कि तीनों हथियार का लाइसेंस है, फिर भी गिरफ्तार किया गया है. ऐसे लगता है कि फ्लोर टेस्ट में दबाव बनाने के लिए हमें पकड़ा गया है.