बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या, बिहार में खेला होगा? 10 और 11 फरवरी को जदयू अपने विधायकों के साथ भोजन पर करेगा चर्चा - NDA government in Bihar

बिहार की राजनीति के लिए आज यानी की 9 फरवरी के बाद आनेवाला 48 घंटा बेहद महत्वपूर्ण है. विधानसभा में 12 Nitish Kumar Floor Test फरवरी को नीतीश सरकार अपना बहुमत साबित करने वाली है. उससे पहले दलों में टूट होने को लेकर लगातार बयानबाजी और दावे हो रहे हैं. सभी दल एक दूसरे की पार्टी में टूट का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस अपने विधायकों को हैदराबाद भेज दी है. भाजपा का गया में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है. जदयू विधायक पटना में रहकर रणनीति तैयार करेंगे. पढ़ें, विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 10:31 PM IST

श्रवण कुमार के आवास में भोज की तैयारी.

पटना: बिहार विधान सभा में 12 फरवरी को नीतीश सरकार अपना बहुमत साबित करेगी. इससे पहले बिहार का सियासी माहौल गरमाया हुआ है. हर दल में तोड़ फोड़ की आशंका जतायी जा रही है. जदयू में भी टूट होने की चर्चा चल रही है. उससे निपटने के लिए जदयू ने दो दिवसीय रणनीति तैयार की है. जदयू की तरफ से मंत्री श्रवण कुमार के यहां विधायकों के लिए भोज का आयोजन किया गया है. दूसरे दिन मंत्री विजय चौधरी के आवास पर भोज होगी. इस दौरान बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.


10 और 11 फरवरी है महत्वपूर्ण: जदयू मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर 10 फरवरी को भोज का आयोजन किया गया है. उसकी तैयारी चल रही है. भोज के पीछे क्या मंशा है इस पर श्रवण कुमार ने कहा कि भोज नहीं, भोजन है. उन्होंने कहा कि विधायक तो जब चाहेंगे तब आकर यहां खा सकते हैं. मंत्री श्रवण कुमार का दावा है कि सभी विधायक आएंगे, क्योंकि सब के यहां हम जाते हैं. और उनके स्वागत में कोई कमी नहीं रहने देंगे. श्रवण कुमार ने कहा कि विजय चौधरी के आवास पर भोज नहीं होगा. वहां नाश्ता मिलेगा, लेकिन नाश्ता भी ऐसा होगा कि रात में खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


"मेरे सरकारी आवास पर पहली बार इस तरह का भोज हो रहा है सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है. विधायक आएंगे तो उनके साथ बैठक होगी बातचीत होगी और हम विधायक के समता पार्टी काल से ही कस्टोडियन है मुख्य सचेतक भी हैं."- श्रवण कुमार, मंत्री

जदयू ने एकजुट होने का किया दावाः राजद के तरफ से जो दावा किया जा रहा है और जो प्रलोभन देने की बात है, क्या उसका जवाब देने की रणनीति है, इस पर श्रवण कुमार ने कहा उसके लिए तो हमारे विधायक ही काफी हैं. यदि हमारे विधायक निपटने में काफी नहीं होते तो हमको खबर कहां से आती. इधर-उधर जब हो रहा है तभी तो विधायक सचेत हैं और विधायक नेतृत्व को भी सचेत कर रहे हैं. तेजस्वी यादव की पत्नी के उस पोस्ट पर जिसमें दावा किया गाय है कि जदयू के 17 विधायक गायब हैं, श्रवण कुमार ने कहा कि जो लोग मुगालते में हैं उन्हें 12 फरवरी को पता चल जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस के बाद अब भाजपा भी सतर्क! 10 और 11 फरवरी को बोधगया में रहेंगे सभी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details