बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बार-बार तुम जो बबुआ ऐसा करोगे, जनता रूठ जाएगी तो बेरोजगार घूमोगे', तेजस्वी यादव पर JDU प्रवक्ता का तंज - bihar politics - BIHAR POLITICS

Neeraj Kumar On Tejashwi Yadav: दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने फिल्मी गाने के जरिये पीएम मोदी पर निशाना साधा था. अब ठीक उसी अंदाज में जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी को खरी-खोटी सुनाई है. पढ़िये पूरी खबर,

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 10:53 AM IST

Updated : Apr 2, 2024, 11:53 AM IST

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार

पटना:बॉलिवुड अभिनेता गोविंदा के फिल्म का गाना इन दिनों बिहार की सियासत में खूब गुनगुनाया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने जिस अंदाज में इंडिया गठबंधन की दिल्ली की रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधा था, ठीक उसी अंदाज में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री पर पलटवार किया है.

'तुम तो बड़े घपलेबाज हो..':नीरज कुमार ने गाने के माध्यम से तेजस्वी के साथ-साथ पूरे लालू परिवार को लपेटा और चेतावनी दी कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वे लोग सड़क पर इध-उधर घूमते फिरेंगे. नीरज कुमार ने भ्रष्टाचार के साथ-साथ परिवार के लोगों को टिकट देने पर तंज भी कसा है. वहीं कहा कि तेजस्वी यादव अपनी मां-पार्टी पर इतराते हैं.

"तुम तो बड़े घपलेबाज हो, सत्ता में आते हो तो सनम लूट मचाते हो. मां-बाप की पार्टी पर खूब इतराते हो. बार-बार तुम जो बबुआ ऐसा करोगे, भाई-बहन, माई-बाप को टिकट बांटोगे. जनता रूठ जाएगी तो सड़क पर पूरा परिवार टउआवोगे."-नीरज कुमार, प्रवक्ता, जदयू

तजस्वी ने मोदी पर साधा था निशाना:बता दें कि INDI गठबंधन की रैली में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को अपने निशाने पर लेते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. अंत में उन्होंने गोविंदा के एक फिल्म के गाने के जरिये मोदी पर तंज कसा और गाया कि 'तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो. रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे, जनता रुठ गयी तो फिर हाथ मलोगे'. जिसपर नीरज कुमार ने पलटवार किया है. हालांकि इसके पहले भी कई बार तेजस्वी यादव और लालू परिवार पर नीरज कुमार मोर्चा खोलते रहे हैं.

ये भी पढ़ें:'रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे, जनता रूठ गई तो हाथ मलोगे', तेजस्वी का PM पर तंज - delhi indi alliance rally

Last Updated : Apr 2, 2024, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details