पटना :जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर जमकर प्रहार किया है. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों के घोर विरोधी हैं. अरविंद केजरीवाल बिहारियों और पूर्वांचल के लोगों के बारे में जो बातें कही है, उस वीडियो को पूरे दिल्ली में घुमाएंगे. संजय झा और ललन सिंह ने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जेडीयू, एनडीए के साथ मिलकर लड़ेंगी. कितना सीट मिलेगा, इस पर अभी बात नहीं हुई है.
''आज पूर्वांचल के लोगों के प्रति अरविंद केजरीवाल का प्रेम झलक गया है. केजरीवाल कहते हैं कि बिहारी ₹500 लेकर आता है और 5 लाख का इलाज कराकर दिल्ली से चला जाता है. दिल्ली उनकी जागीर है क्या? दिल्ली देश की राजधानी है. दिल्ली अरविंद केजरीवाल की जागीर नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने बिहारियों को लेकर जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, वह पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करने वाला है.''- ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री
केजरीवाल ने लोगों के साथ किया सिर्फ धोखा :संजय कुमार झा ने कहा कि मैं ही नहीं, अब ये पूरी दिल्ली मानती है कि राजनीति को बदलने के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने लोगों के साथ सिर्फ धोखा किया है. दिल्ली के हालात बदतर हैं. इनकी राजनीति चमक रही है. उनके धोखों की फेहरिस्त इतनी लंबी हो चुकी है कि इस प्रेसवार्ता में उसे समेटना मुमकिन नहीं है.
'बदतर जिंदगी जी रहे बिहार और पूर्वांचल के साथी' :संजय झा ने कहा कि दिल्ली में बिहार और पूर्वांचल के लाखों साथी रहते हैं. दिल्ली को बनाने में, बढ़ाने में और चलाने में हमारे बिहार और पूर्वांचल के साथियों का योगदान महत्वपूर्ण है. केजरीवाल ने हमारे बिहार और पूर्वांचल के साथियों को खूब ठगा है. आज दिल्ली में कोई अगर सबसे बदतर जिंदगी जी रहा है, तो वह हमारे बिहार और पूर्वांचल के साथी हैं.
''केजरीवाल बिहार और पूर्वांचल के हमारे सीधे-साधे साथियों का वोट तो लेते हैं लेकिन जब उनके लिए काम करने की बारी आती है, तो ठेंगा दिखा देते हैं. मैं आज फिर दोहराना चाहता हूं, केजरीवाल बिहार और पूर्वांचल के लोगों से नफरत करते हैं. यह बात मैं तथ्यों के साथ कह रहा हूं.''- संजय कुमार झा, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू