बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA के साथ दिल्ली में JDU लड़ेगी चुनाव, ललन सिंह ने पूछा- दिल्ली केजरीवाल की जागीर है क्या? - JDU CONTEST DELHI ASSEMBLY ELECTION

झारखंड की तरह दिल्ली में जेडीयू एनडीए गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ेगी. इसकी आज घोषणा हुई. लगे हाथ केजरीवाल पर वार भी किया गया.

JDU Contest Delhi Assembly Election
जेडीयू की प्रेस कांफ्रेस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2024, 9:23 PM IST

पटना :जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर जमकर प्रहार किया है. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों के घोर विरोधी हैं. अरविंद केजरीवाल बिहारियों और पूर्वांचल के लोगों के बारे में जो बातें कही है, उस वीडियो को पूरे दिल्ली में घुमाएंगे. संजय झा और ललन सिंह ने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जेडीयू, एनडीए के साथ मिलकर लड़ेंगी. कितना सीट मिलेगा, इस पर अभी बात नहीं हुई है.

''आज पूर्वांचल के लोगों के प्रति अरविंद केजरीवाल का प्रेम झलक गया है. केजरीवाल कहते हैं कि बिहारी ₹500 लेकर आता है और 5 लाख का इलाज कराकर दिल्ली से चला जाता है. दिल्ली उनकी जागीर है क्या? दिल्ली देश की राजधानी है. दिल्ली अरविंद केजरीवाल की जागीर नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने बिहारियों को लेकर जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, वह पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करने वाला है.''- ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री

केजरीवाल ने लोगों के साथ किया सिर्फ धोखा :संजय कुमार झा ने कहा कि मैं ही नहीं, अब ये पूरी दिल्ली मानती है कि राजनीति को बदलने के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने लोगों के साथ सिर्फ धोखा किया है. दिल्ली के हालात बदतर हैं. इनकी राजनीति चमक रही है. उनके धोखों की फेहरिस्त इतनी लंबी हो चुकी है कि इस प्रेसवार्ता में उसे समेटना मुमकिन नहीं है.

'बदतर जिंदगी जी रहे बिहार और पूर्वांचल के साथी' :संजय झा ने कहा कि दिल्ली में बिहार और पूर्वांचल के लाखों साथी रहते हैं. दिल्ली को बनाने में, बढ़ाने में और चलाने में हमारे बिहार और पूर्वांचल के साथियों का योगदान महत्वपूर्ण है. केजरीवाल ने हमारे बिहार और पूर्वांचल के साथियों को खूब ठगा है. आज दिल्ली में कोई अगर सबसे बदतर जिंदगी जी रहा है, तो वह हमारे बिहार और पूर्वांचल के साथी हैं.

''केजरीवाल बिहार और पूर्वांचल के हमारे सीधे-साधे साथियों का वोट तो लेते हैं लेकिन जब उनके लिए काम करने की बारी आती है, तो ठेंगा दिखा देते हैं. मैं आज फिर दोहराना चाहता हूं, केजरीवाल बिहार और पूर्वांचल के लोगों से नफरत करते हैं. यह बात मैं तथ्यों के साथ कह रहा हूं.''- संजय कुमार झा, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

'लालच देकर वोट हासिल करना चाहते' : राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि इसी साल मुख्यमंत्री रहते हुए मार्च के बजट में केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को 1,000 रुपये हर महीने देने की घोषणा की. अभी तक दिल्ली की महिलाओं को एक रुपया भी नहीं मिला है. अब दूसरा झांसा दिया है- दिल्ली में महिलाओं को 2100 रुपये देंगे. मैं पूछता हूं- केजरीवाल जी 10 महीने तक बजट वाली स्कीम आपको याद नहीं रही? अब जब चुनाव नजदीक आया है, तब 2,100 रुपये का लालच देकर वोट हासिल करना चाहते हैं.

'सिर्फ फॉर्म भरवाते हैं, कार्ड बनाते हैं' :राजीव रंजन ने कहा कि पंजाब में भी इन्होंने यही वादा किया था कि सरकार बनने पर महिलाओं के खाते में हजार रुपये देंगे. ढाई साल हो गए सरकार बने हुए. मगर किसी के खाते में एक रुपया नहीं आया. पैसे देने के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाते हैं, फॉर्म भरवाते हैं, कार्ड बनाते हैं. प्रचार हर काम का होता है, लेकिन दिल्ली और पंजाब दोनों जगह महिलाओं को एक रुपया नहीं दिया है.

''केजरीवाल कितने बड़े झांसेबाज हैं. उसे इस तरह समझिए. इन्होंने हाल ही में विदेश में पढ़ने वाले युवाओं के लिए बाबा साहब के नाम एक वादा किया. इसका खूब प्रचार किया है. इन्होंने करीब पांच साल पहले भी यही स्कीम लॉन्च की थी. इतने समय में इन्होंने सिर्फ पाँच छात्रों को इसका फायदा दिया है. स्कीम पर खर्च किए 25 लाख, प्रचार पर करोड़ों फूंक दिए.''- राजीव रंजन प्रसाद

ये भी पढ़ें :-

'विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ-साथ हो, पंचायत चुनाव अलग हो'- ONOE पर बोले, संजय झा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में JDU भी चलाएगी तीर ! निशाने पर बिहारी बाहुल 6 सीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details