बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव के लिए नीतीश कुमार की 'फौज' तैयार, इन नेताओं को मिला विधानसभा का जिम्मा - BIHAR ELECTION 2025

बिहार चुनाव के लिए जेडीयू ने अपनी टीम तैयार कर ली है. सभी 38 जिलों में विधानसभा चुनाव प्रभारी की नियुक्ति हो गई है.

Nitish Kumar
38 जिलों के लिए जेडीयू विधानसभा प्रभारी नियुक्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2025, 7:23 AM IST

Updated : Feb 26, 2025, 7:34 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव2025 की तैयारी को लेकर जनता दल यूनाइटेड की ओर से पार्टी प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में जिलाध्यक्षों, प्रमंडल प्रभारियों और विधानसभा प्रभारियों की एकदिवसीय समीक्षात्मक बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई बैठक में अब तक के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. साथ ही प्रभारियों की नियुक्ति भी कर ली गई है.

38 जिलों के लिए प्रभारी की नई टीम तैयार: जेडीयू की बैठक में आगामी कार्यक्रमों की सफलता और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती प्रदान करने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सभी 38 जिलों के लिए प्रभारी की नई टीम भी बनाई है, जिसकी सूची जारी कर दी गई. जिला प्रभारी को विधानसभा चुनाव की बड़ी जिम्मेवारी दी गई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

किस जिले के लिए किसको मिला प्रभार?:पटना की जिम्मेवारी मनोरंजन गिरी को दी गई है तो नालंदा की जिम्मेदारी ललन महतो को मिली है. मुंगेर की जिम्मेवारी अंजनी कुमार को, भागलपुर की जिम्मेदारी प्रह्लाद सरकार को, दरभंगा की जिम्मेदारी केदार भंडारी को, बगहा की जिम्मेदारी भारत पटेल को, पश्चिम चंपारण की जिम्मेदारी राणा रणधीर सिंह चौहान को और पूर्वी चंपारण की जिम्मेदारी सुबोध कुमार सिंह को दी गई है. इसी तरह से सभी 38 जिले में भी प्रभारी की नई टीम तैयार की गई है.

"जिलाध्यक्षों, प्रमंडल प्रभारियों एवं विधानसभा प्रभारियों की एकदिवसीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही प्रभारियों की नियुक्ति हुई है. नवनियुक्त सभी जिला प्रभारियों को उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए जनता दल यूनाइटेड परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

Last Updated : Feb 26, 2025, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details