जयपुर : राजधानी में कम दरों पर जमीन खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने तीन नई आवासीय योजनाओं की घोषणा की है. इन योजनाओं में अटल विहार, गोविंद विहार और पटेल नगर शामिल हैं. इन योजनाओं के लिए अब तक करीब 67,000 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें सबसे अधिक आवेदन गोविंद विहार योजना के लिए आए हैं. यहां 34,941 आवेदन दर्ज किए गए हैं. वहीं, पटेल नगर आवासीय योजना के लिए महज चार दिनों में 1,890 आवेदन किए जा चुके हैं.
जयपुर विकास आयुक्त आनंदी के अनुसार अटल विहार आवासीय योजना जोन-12 में कालवाड़ रोड पर स्थित है. इसकी आरक्षित दर 14,000 रुपए है. गोविंद विहार आवासीय योजना जोन-10 में गोविंदपुरा-रोपाडा के पास स्थित है. इसकी आरक्षित दर 18,000 रुपए है. इसी तरह पटेल नगर आवासीय योजना भी जोन-10 में खोरी-रोपाडा क्षेत्र में स्थित है. इसकी आरक्षित दर 18,000 रुपए निर्धारित की गई है. अटल विहार योजना में अब तक 30,110 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि गोविंद विहार योजना में 34,941 आवेदन आए हैं. पटेल नगर योजना में 1,890 आवेदन किए गए हैं. इन योजनाओं में विभिन्न आकार के भूखंड उपलब्ध हैं, जिनकी संख्या और आकार इस प्रकार हैं.
इसे भी पढ़ें-जयपुर में जेडीए की इस आवासीय योजना के लिए आवेदन शुरू, 24 जनवरी है अंतिम तिथि