पलामू: जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के अभियंताओं ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान आठ लोगों को बिजली का अवैध ढंग से उपयोग करते पकड़ा गया. विभाग ने बिना बिजली कनेक्शन बिजली का उपयोग करने वाले आठ लोगों के खिलाफ हैदरनगर थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है. बिजली की चोरी करने वाले लोगों पर 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. यह जानकारी अवर विद्युत प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने दी है.
इन लोगों पर विभाग ने दर्ज कराई प्राथमिकीः जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें हैदरनगर थाना क्षेत्र के मिथिलेश कुमार, विजय साव, ओमप्रकाश मेहता, बिंदेश्वरी राम, रामचंद्र चंद्रवंशी, गुलाम रब्बानी, साधु शर्मा, बिहारी यादव का नाम शामिल हैं.
जारी रहेगा जेबीवीएनएल का छापेमारी अभियानः इस संबंध में कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आगे भी जेबीवीएनएल का छापेमारी अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पांच हजार रुपए से अधिक बकाएदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बकाएदारों को बिल का शीघ्र भुगतान करने की हिदायत दी है. इस अभियान में कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह के अलावा सहायक अभियंता राम प्रसाद महतो, मानव दिवसकर्मी जितेंद्र ठाकुर, मनोज कुमार शामिल थे.
बिजली कनेक्शन के लिए कर सकते हैं आवेदनः उन्होंने वैध कनेक्शन के बगैर बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को चेतावनी दी है. जेई ने कहा कि किसी भी कार्य दिवस में विद्युत कार्यालय जपला में कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा है. प्रज्ञा केंद्र या किसी ऑनलाइन सेंटर से आवेदन किया जा सकता है.