रांची:दुर्गा पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक कंट्रोल रूम बनाकर अधिकारियों को तैनात किया है. रांची के डोरंडा स्थिति कुसई कॉलनी में बनाए गए कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में 24 घंटे पदाधिकारी तैनात रहेंगे. बिजली को लेकर किसी भी तरह की शिकायत जेबीवीएनएल के इस कंट्रोल रूम में दूरभाष 0651-2490014 और 9431135682 पर किया जा सकता है.
विभाग ने गठित की क्यूआरटी
इसके अलावे सभी पावर सब स्टेशन में लोकल फॉल्ट दूर करने के लिए पदाधिकारियों और टेक्नीशियन की क्यूआरटी गठित की गई है, जो बिजली संबंधित शिकायत मिलते ही रवाना हो जाएगी. इसके अलावे पूजा पंडालों में बिजली कनेक्शन जेबीवीएनएल के दिशा निर्देश अनुसार लेने का निर्देश दिया गया है, ताकि कोई दुर्घटना न हो. इस पर नजर रखने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
त्योहार में बिजली की कोई कमी नहीं
इस संबंध में जेबीवीएनएल के कार्यकारी निदेशक केके वर्मा ने बताया कि त्योहार में बिजली की कोई भी कमी नहीं रहेगी. वितरण निगम के पास पर्याप्त बिजली है और हम पूर्व की भांति त्योहार में निर्बाध बिजली देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई शिकायत हो तो हमें जरूर दीजिए या विभाग के मोबाइल नंबर पर शिकायत दर्ज कराइए.
त्योहारों में बढ़ जाती है बिजली की खपत