हापुड़ःराष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और केन्द्र सरकार में मंत्री जयंत चौधरी शुक्रवार को दंगल देखने हापुड़ पहुंचे. सबसे पहले छिजारसी से टोल प्लाजा पर कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इसके बाद मंत्री जयंत चौधरी का काफिला बाबूगढ़ के कुचेसर रोड चौपाला पर पहुंचा, जहां पर दंगल का आयोजन किया जा रहा है. जयंत चौधरी ने इस दौरान महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया. इसके बाद जयंत चौधरी ने दोनों पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल की शुरुआत करवाई. इस दौरान जयंत चौधरी ग्रामीणों से मिलकर बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी सुना.
इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि गंगादास जी की स्मृति में दंगल का आयोजन किया जा रहा है. गांव देहात में हमेशा परंपरा रही है. गंगादास जी का 1857 की क्रांति में बड़ी भूमिका और योगदान रहा है. बच्चों के अंदर अच्छे संस्कार पैदा करना सामाजिकता से जुड़ना, संस्कार पैदा करना हमारी प्राथमिकता रही है. दिल्ली में खेल आयोजन हो रहे हैं.