दौसा. जिले की श्यालावास स्थित सेंट्रल जेल एक बार फिर चर्चा में है. जेल में तैनात एक होमगॉर्ड जवान हेमराज को अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है. यह घटना रविवार को हुई, जब पुलिस ने जवान की तलाशी ली और उसके पास प्रतिबंधित सामग्री पाई गई. पुलिस ने आरोपी होमगॉर्ड जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
तलाशी के दौरान पकड़ा गया : जिले के पापड़दा थाना प्रभारी मालीराम ने बताया कि होमगॉर्ड जवान हेमराज के पास तलाशी के दौरान जेल में प्रतिबंधित सामग्री मिली. इस मामले में जेल स्टाफ की ओर से आरोपी होमगॉर्ड जवान के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. ऐसे में आरोपी होमगॉर्ड जवान हेमराज को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले भी श्यालावास जेल को लेकर कई गंभीर सवाल उठ चुके हैं. कुछ माह पूर्व एक आरोपी ने जेल से कंट्रोल रूम पर फोन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे थे. उसी दौरान जेल से बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन और अन्य अवैध वस्तुएं भी बरामद हुई थी.