अलीगढ़:जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कैंसर विभाग ने लगभग 20 करोड़ की मशीन खरीदने का प्रपोजल केंद्र सरकार को भेजा है. जिससे रेडिएशन की मदद से कैंसर के मरीजों का आधुनिक इलाज होगा. इस मशीन से मेडिकल कॉलेज में इलाज करवा रहे 4000 मरीजों को फायदा होगा.
आपको बता दें कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भारत के बड़े सरकारी अस्पतालों में गिना जाता है. जहां पर रोजाना तकरीबन 4 से 5 हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं. यहां पर आने वाले कैंसर के मरीजों के लिए राहत की बात यह है कि अब इनका इलाज रेडिएशन कि मदद से आधुनिक इलाज किया जाएगा. इसके लिए लगभग 20 करोड़ रुपये की एक मशीन खरीदी जा रही है. इस मशीन से मेडिकल कॉलेज में इलाज करवा रहे 4000 मरीजों को फायदा होगा.
तेजी से बढ़ रही कैंसर के मरीजों की संख्या:कैंसर विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अकरम ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की कैंसर विभाग में कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
- वर्ष 2022 में 3167 कैंसर के मरीज अस्पताल में इलाज के लिए आए थे.
- वर्ष 2023 में 4245 कैंसर के मरीज अस्पताल में इलाज के लिए आए थे.
- वर्ष 2024 दिसंबर में 4566 कैंसर के मरीज अस्पताल में इलाज के लिए आए थे.
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में लगातार कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिसको देखते हुए 2022 में मेडिकल प्रशासन ने कैंसर के इलाज के लिए एक ओपीडी बनवाया था, ताकि दूर दराज से आने वाले मरीजों को परेशानी ना हो, उनका वक्त पर अच्छा इलाज मिल सके. अब 20 करोड़ की मशीन खरीदने का प्रपोजल भेजा गया है, जिससे मरीजों का इलाज रेडिएशन की मदद से कैंसर की जगह पर करके उनका आधुनिक इलाज किया जाएगा.
इस संबंध में कैंसर विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अकरम ने बताया कि कैंसर विभाग में अलीगढ़ और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में कैंसर के मरीज आते हैं. इनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मरीजों की संख्या को देखते हुए मेडिकल प्रशासन की तरफ से सरकार को एक मशीन खरीदने का प्रपोजल भेजा गया है. जिसकी कीमत तकरीबन 20 से 35 करोड़ के बीच में होगी अगर यह मशीन आ जाती है तो इससे मरीजों को राहत होगी और इससे हम लोग मरीज के कैंसर के हिस्से का डायरेक्ट रेडिएशन की मदद से इलाज कर सकेंगे.