पंचकूला: हरियाणा नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 9वीं और 11वीं की रिक्त सीटों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 आयोजित की जा रही है. परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई, जो दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी. इससे पहले ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिए गए थे. सभी विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
पंचकूला के मौली में भी परीक्षा केंद्र: पंचकूला के मौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रूपचंद ने बताया "कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए मौली स्कूल के परीक्षा केंद्र पर भी परीक्षा ली जा रही है. प्रवेश पत्र संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा प्रभारी दिलीप कुमार के मोबाइल नंबर 98161-59535 पर संपर्क किया जा सकता है.
कई जिलों में परीक्षा केंद्र: प्रदेश भर में जितने भी जिलों में जवाहर नवोदय विद्यालय हैं, उन सभी के परीक्षा केंद्रों में आज रिक्त स्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. ऑनलाइन आवेदन करने वाले परीक्षा के इच्छुक विद्यार्थियों की संख्या भी काफी है. चयन समिति द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का समय सुबह 10 बजे का दिया गया था और परीक्षा शुरू होने का समय 11 बजे से था.