जौनपुर : जिले के खुटहन थाना क्षेत्र में बीती एक फरवरी की शाम को नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने हार्डवेयर दुकान संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दबिश दे रही थी. पुलिस के अनुसार, शनिवार को सरपतहा थाना क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाश अंकित सोनकर और शाहील तिवारी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो तमंचे, कारतूस भी हुए हैं.
बता दें कि सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर गांव के पास एक फरवरी को अज्ञात बदमाशों ने हार्डवेयर दुकान संचालक लाल बहादुर सोनी को कुछ बदमाशों ने गोली मार दी थी. यह घटना सीसीटीवी कैद हो गई थी. इसके बाद हार्डवेयर दुकान संचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते देते हुए उन्हें जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था. पुलिस ने तीन टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश कर रही थी.