रोहतक: अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति और जाट सेवा संघ ने सगोत्र विवाह को अवैध घोषित करने और हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग की है. रोहतक के जसिया में किसान मसीहा छोटूराम और राजा महेंद्र प्रताप की जयंती समारोह में इस बारे में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया. वहीं, अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने सरकार से मांग की है कि जाट आरक्षण समेत अन्य मांगों को जल्द पूरा किया जाए.
कई बड़े नेता हुए शरीक : जयंती समारोह में प्रमुख तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डूमरखां, दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान, नलवा से बीजेपी विधायक रणधीर सिंह पणिहार, उचाना की पूर्व विधायक प्रेमलता, मलिक खाप के प्रधान दादा बलजीत मलिक, जाट खाप प्रधान भीम सिंह समेत अन्य गणमान्य हस्ती मौजूद रही. सभी जिलों से अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति व जाट सेवा संघ के पदाधिकारी भी पहुंचे.
"सगोत्र विवाह को बैन किया जाए" : इस जयंती समारोह में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा सगोत्र विवाह को अवैध घोषित करने का रहा. जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महासचिव रोहताश हुड्डा ने इस बारे में प्रस्ताव पास किया. उन्होंने कहा कि सगोत्र विवाह का मतलब है - एक ही गोत्र के दो लोगों के बीच विवाह होना. सगोत्र विवाह को लेकर कई धार्मिक और वैज्ञानिक मान्यताएं हैं. वास्तविक रूप में सगोत्र विवाह निषेध चिकित्सा विज्ञान की ’सेपरेशन ऑफ जींस‘ की मान्यता पर आधारित है. कई वैज्ञानिक अनुसंधानों के बाद ये निष्कर्ष प्राप्त किया गया है कि यदि करीब के रक्त संबंधियों में विवाह होता है तो अधिक संभावना है कि उनके जींस (गुणसूत्र) अलग न होकर एक समान ही हो. एक ही गोत्र में विवाह हो जाने पर दंपती के यहां होने वाली संतान में मानसिक और शारीरिक विकृति हो सकती है.