छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर के SBI के कियोस्क सेंटर में हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

जशपुर जिले के ग्राम बटईकेला के कियोस्क केंद्र में लूट के दौरान हुई हत्या का पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया है.

Jashpur SBI kiosk center Murder
SBI के कियोस्क सेंटर में हत्या के आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 6, 2024, 10:46 PM IST

जशपुर : जिले के कांसाबेल के ग्राम बटईकेला के कियोस्क केंद्र में लूट के प्रयास के दौरान हुई हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. इस हत्या का तानाबाना दिवाली से पहले जेल की चारदीवारी में बुना गया था. घटना का मास्टर माइंड कुख्यात अपराधी रवि उरांव है. हत्या के मामले में उसे जेल हुआ था, जो हाल ही बाहर निकला ता. आरोपी रवि उरांव ने अपने एक साथी रातू राम के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

लूट और हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा : कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला के कियोस्क बैंक में मंगलवार को हुई लूट के प्रयास और हत्या का एसपी शशि मोहन सिंह ने खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस केस में शामिल एक आरोपित रातू राम और घटना के लिए बाइक देने वाले ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का मास्टर माइंड रवि उरांव अभी फरार है. उसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

SBI के कियोस्क सेंटर में हत्या के आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

मास्टर माइंड रवि उरांव और रातू राम ने जेल में रहने के दौरान ही इस लूट की घटना का तानाबाना रच लिया था. जेल से बाहर आने के बाद दीवाली से पहले दोनों आरोपितों ने बटईकेला आकर कियोस्क बैंक की रेकी की. इसके बाद घटना को अंजाम दिया. : शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर

आरोपी ने वृद्वा को गोली मार की हत्या : एसपी शशि मोहन सिंह ने आगे बताया कि चॉकलेट खरीदने के बहाने दोनों आरोपित किराना दुकान के अंदर घुसे और यहां से कियोस्क बैंक के अंदर पहुंचे. रवि उरांव ने संचू गुप्ता को कट्टा दिखा कर रूपये लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर रवि उरांव ने कट्टे से संचू पर वार कर उसे घायल कर दिया.

कियोस्क सेंटर में शोर सुन कर घटना स्थल पर पहुंची उर्मिला अपने नाती को बचाने के लिए आरोपी रवि उरांव से भिड़ गई. स्वयं को फंसता हुआ देख रवि उरांव ने वृद्वा को गोली मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. : शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर

इस तरह हुआ लूट और हत्या का खुलासा :एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि वारदात के बाद मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई. साथ ही फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई. टीम ने घटना स्थल के आसपास के 15 पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जांच किए. इसमें एक स्थान पर कुख्यात फरार अपराधी रवि उरांव और रातू राम दिखाई दिए.

पुलिस ने जांच के दौरान जेल प्रशासन से हाल ही में रिहा हुए लूट और हत्या के अपराधियों की सूची भी हासिल किया. इसमें भी दोनों आरोपितों का नाम शामिल था. पुलिस टीम ने घटना स्थल से जब्त अपराधियों की बाइक का विवरण भी परिवहन विभाग से चेसिस नंबर के आधार पर हासिल किया.

इस जानकारी के आधार पुलिस ने दुलदुला थाना क्षेत्र के कोरकोटोली निवासी शीतुल चौहान को हिरासत में लिया और पूछताछ की. उसने बताया कि वारदात के लिए रवि उरांव ने उससे बाइक ली थी. मामला पूरी तरह साफ होने के बाद पुलिस की टीम ने बटईकेला के आश्रित ग्राम लालगुड़ा निवासी रातु राम 29 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपित ने रवि उरांव के साथ मिलकर लूट और हत्या का अपराध घटित करना स्वीकार कर लिया है. मामले में पुलिस ने बीएनएस की धाराओं और आर्म्स एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. : शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर

आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा :इस केस में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 309 (5), 332 (ख), 109, 103 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लूट और हत्या के इस मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझाने के लिए सरगुजा रेंज के आईजी अंकीत गर्ग ने पुलिस टीम की तारीफ की है. आईजी ने इस अभियान में शामिल अधिकारी और जवानों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

शारदा सिन्हा को विधायक की अनोखी श्रद्धांजलि, कुरुद के तालाब का नाम रखा शारदा सरोवर
धमतरी में अंतरराज्यीय गांजा तस्करों का भंडाफोड़, पौने बारह लाख के सामान जब्त
राजनांदगांव में किसानों ने काटा बवाल, ध्यान आकर्षण यात्रा निकालकर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details