जशपुर : जिले के कांसाबेल के ग्राम बटईकेला के कियोस्क केंद्र में लूट के प्रयास के दौरान हुई हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. इस हत्या का तानाबाना दिवाली से पहले जेल की चारदीवारी में बुना गया था. घटना का मास्टर माइंड कुख्यात अपराधी रवि उरांव है. हत्या के मामले में उसे जेल हुआ था, जो हाल ही बाहर निकला ता. आरोपी रवि उरांव ने अपने एक साथी रातू राम के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.
लूट और हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा : कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला के कियोस्क बैंक में मंगलवार को हुई लूट के प्रयास और हत्या का एसपी शशि मोहन सिंह ने खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस केस में शामिल एक आरोपित रातू राम और घटना के लिए बाइक देने वाले ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का मास्टर माइंड रवि उरांव अभी फरार है. उसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.
मास्टर माइंड रवि उरांव और रातू राम ने जेल में रहने के दौरान ही इस लूट की घटना का तानाबाना रच लिया था. जेल से बाहर आने के बाद दीवाली से पहले दोनों आरोपितों ने बटईकेला आकर कियोस्क बैंक की रेकी की. इसके बाद घटना को अंजाम दिया. : शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर
आरोपी ने वृद्वा को गोली मार की हत्या : एसपी शशि मोहन सिंह ने आगे बताया कि चॉकलेट खरीदने के बहाने दोनों आरोपित किराना दुकान के अंदर घुसे और यहां से कियोस्क बैंक के अंदर पहुंचे. रवि उरांव ने संचू गुप्ता को कट्टा दिखा कर रूपये लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर रवि उरांव ने कट्टे से संचू पर वार कर उसे घायल कर दिया.
कियोस्क सेंटर में शोर सुन कर घटना स्थल पर पहुंची उर्मिला अपने नाती को बचाने के लिए आरोपी रवि उरांव से भिड़ गई. स्वयं को फंसता हुआ देख रवि उरांव ने वृद्वा को गोली मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. : शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर