छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर पुलिस का ''ऑपरेशन आघात'', 40 लाख का 1 क्विंटल गांजा पकड़ा गया - ONE QUINTAL OF GANJA SEIZED

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है.

one quintal of ganja seized
ऑपरेशन आघात' (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2025, 4:47 PM IST

जशपुर: नशे पर नकेल के लिए जशपुर पुलिस ने ''ऑपरेशन आघात'' शुरु किया है. ऑपरेशन आघात के तहत पुलिस को लगातार बड़ी सफलता हाथ लग रही है. सोमवार को पुलिस ने लग्जरी गाड़ी से 1 क्विंटल गांजा पकड़ा है. पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत 40 लाख बताई जा रही है. जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से मुकम्मल पूछताछ की जा रही है. ये पता लगाया जा रहा है कि गांजा कहां से लाया जा रहा था और कहां पहुंचाना था. पूरी कड़ी को जोड़ने की कोशिश में पुलिस जुटी है.

40 लाख का 1 क्विंटल गांजा बरामद:पकड़े गए आरोपी का नाम चेतन ऊर्फ चैतन्य कुमार यादव है. 27 साल का आरोपी लग्जरी कार से गांजे की तस्करी कर रहा था. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड और गाड़ी के चार फर्जी नंबर मिले हैं. एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि तस्करी की वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ने कार में हूटर भी लगा रखा था.

40 लाख का 1 क्विंटल गांजा बरामद (ETV Bharat)

मुखबिर से हमें सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार से तस्करी की जा रही है. कार ओडिशा के रास्ते जशपुर में प्रवेश करेगी. सूचना मिलते ही हमारी टीम ने संभावित इलाके में नाकेबंदी कर कार को पकड़ने की कोशिश शुरु कर दी. राजाआमा पुलिया के पास चेकिंग अभियान लगाया गया. तभी एक सफेद रंग की कार पहुंची और नाकेबंदी देखते ही वापस मुड़कर भागने लगी. पुलिस ने कार को घेर लिया. कार की जब डिग्गी खोली गई तो उसमें से 1 क्विंटल गांजा मिला- शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर

एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज:पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है. इससे पहले भी 12 जनवरी 2025 को थाना तपकरा में 1 क्विंटल गांजा पकड़ा गया था. 2 फरवरी 2025 को कुनकुरी में 1 क्विंटल 26 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था. पुलिस इन दो महीनों के भीतर ही करोड़ों का गांजा पकड़ चुकी है.

45 लाख का गांजा जशपुर में पकड़ा गया, मध्य प्रदेश के 2 तस्कर गिरफ्तार
गांजा तस्करी करते नाबालिक समेत चार गिरफ्तार, लाखों रुपयों का गांजा बरामद
रायपुर से इंटरस्टेट गांजा तस्कर गिरफ्तार, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details