जशपुर :छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने चलती ट्रेन से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले जा रहा था.इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को ट्रेन से ही दबोच लिया.इसके बाद नाबालिग को सकुशल बरामद करके वापस घरवालों के सुपुर्द किया गया है.
कहां की है घटना :ये घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है. थाना प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने बताया कि 17 दिसंबर को कोतवाली क्षेत्र में ईंटभट्टा में काम करने वाले एक प्रार्थी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. प्रार्थी ने बताया कि 15 दिसंबर की रात उसकी बड़ी बेटी कहीं चली गई है.काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है.पीड़ित प्रार्थी और उसकी पत्नी ने ईट भट्ठा में काम करने वाले अन्य मजदूरों के साथ पता तलाश की.लेकिन नाबालिग का कोई भी पता नहीं चला. इसके बाद प्रार्थी को संदेह हुआ कि कोई अनजान शख्स उसकी बेटी को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है. जिसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध बीएनएस की धारा 137(2),87 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की.