जशपुर:छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करते एक पिअकप गाड़ी को पकड़ा है. पुलिस ने इस पिकअप से 9 मवेशियों को जब्त किया. हालांकि आरोपी फरार हो गए.
कांटों के तार से पशु तस्करों पर एक्शन:छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा पर लगातार मवेशियों की तस्करी की जाती है. जिसे लेकर जशपुर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में मवेशियों को भरकर झारखंड और बंगाल की ओर बूचड़ खाने ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही लोदाम पुलिस ने झारखंड की ओर जाने वाले जंगल के रास्ते पिलखीमोड़ में घेराबंदी की. तभी देर रात तेज रफ्तार पिकअप को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वह आगे बढ़ गई. पुलिस ने कांटों का तार सड़क पर बिछा रखा था, जिससे कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद पिकअप के आगे के दोनों टायर ब्लास्ट हो गए और पिकअप रुक गई. अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए लेकिन पुलिस ने पिकअप और मवेशियों को जब्त कर लिया.