छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मवेशी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, झारखंड ले जा रहे थे आरोपी, दो तस्करों से 14 पशु जब्त - CATTLE SMUGGLERS BUSTED

छत्तीसगड़ के जशपुर में पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ऑपरेशन शंखनाद के तहत यह एक्शन हुआ है.

cattle smugglers Busted
मवेशी तस्करों का भंडाफोड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2025, 2:10 PM IST

Updated : Feb 2, 2025, 4:35 PM IST

जशपुर :छत्तीसगढ़ कि जशपुर पुलिस ऑपरेशन शंखनाद के तहत मवेशी तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने जंगल के रास्ते चोरी-छुपे मवेशियों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पकड़ा है. दोनों आरोपी मवेशियों को झारखंड ले जा रहे थे. तभी पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की है.

पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा : यह घटना छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के लोदाम थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार, लोदाम पुलिस ने मुखबीरों से सूचना मिली कि चराईडांड़ के गोठान जंगल से मवेशियों को झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए लोदाम पुलिस की टीम ने जंगल में घेराबंदी की. पुलिस को देख तस्कर मवेशियों को मौके पर छोड़ कर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने दो तस्करों को दबोच लिया, जबकि दो आरोपी भाग निकले.

जशपुर पुलिस का मवेशी तस्करों पर एक्शन (ETV BHARAT)

मवेशी तसेकरी करते पकड़े गए आरोपियों की पहचान लोदाम थाना क्षेत्र के सांईटांगरटोली निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है : शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर

तस्करी के तरीके में बदलाव : मवेशी तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई से तस्करों ने तस्करी के तरीके में बदलाव किया है. इन दिनों तस्कर मवेशियों को वाहन में ना ले जाकर जंगल के रास्ते पैदल हांकते हुए झारखंड की ओर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पुलिस के सूचना तंत्र से तस्करों का यह दांव भी सफल नहीं हो रहा है.

ऑपरेशन शंखनाद को मिल रही सफलता : ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस लगातार मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्यवाई कर रही है. अब तक पुलिस ने लगभग 750 से अधिक मवेशियों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया है. ताजा मामले में पुलिस ने आरोपी तस्करों के वाहन से 14 मवेशियों को बरामद किया है. दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस संबंधित धाराओं के तहत आगे कार्रवाई कर रही है.

आम बजट को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कह रही जनता
धरमजयगढ़ में नर हाथी मखना की मौत, जानिए मौत की वजह
आदिवासी विधवा महिला से 22 लाख रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
Last Updated : Feb 2, 2025, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details