जशपुर :छत्तीसगढ़ में खेलों को सरकार बढ़ावा दे रही है.यहां के सुदूर इलाकों से प्रतिभाएं सामने आ रहीं हैं.इसी कड़ी में जशपुर की बेटियों ने कमाल किया है.यहां की बेटियां अब प्रदेश नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं. जशपुर जिले में संचालित प्री मेट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला की 3 बालिकाओं ने अम्बिकापुर में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 महिला अंडर-17 में अच्छा प्रदर्शन किया.इस अच्छे प्रदर्शन के बाद रजत पदक जीतने वाली टीम में से तीन खिलाड़ियों का चयन नेशनल महिला क्रिकेट टीम अंडर 17 में हुआ है. चयनित खिलाड़ियों में एंजल लकड़ा, झुमुर तिर्की और वर्षा बाई शामिल हैं. जो आगामी महिला अंडर-17 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 का हिस्सा बनेंगी.
छात्रावास अधीक्षिका ने खोजी प्रतिभा :प्री मेट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला की अधीक्षिका पंडरी बाई ने बताया कि उनकी बेटी आकांक्षा रानी जब छोटी थी तब उन्होंने उसकी रुचि क्रिकेट में देखी.इसके बाद उसे अच्छे स्तर पर कोचिंग दिलाई.जिसका परिणाम ये हुआ कि आकांक्षा ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल की. फिर जब उन्होंने अपने छात्रावास की बच्चियों की ओर देखा तो सभी में अपनी बेटी के समान ही छिपी प्रतिभा को पाया और ठान लिया की वो दूसरी बच्चियों के भविष्य निर्माण में अपना योगदान देंगी.
छात्रावास में क्रिकेट कोचिंग की फैसिलिटी :पंडरी बाई ने छात्रावास में ही अभ्यास पिच का निर्माण करवाया. फिर बच्चों के लिए बेहतर क्रिकेट सामग्रियां भी ली. अपनी बेटी और उसके कोच के माध्यम से बच्चियों की ट्रेंनिग चालू की. जल्द ही इसका परिणाम सामने आने लगा. एक-एक कर छात्रावास की सभी बच्चियों की प्रतिभा बाहर आने लगी.