दिल्ली में जन्माष्टमी की धूम (ETV Bharat) नई दिल्ली: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. इस उत्सव को लेकर इस्कॉन मंदिर की एक अलग ही मान्यता है. दिल्ली के रोहिणी स्थित इस्कॉन मंदिर में विशेष इंतजाम किए गए हैं. इस्कॉन मंदिर में भक्तों के प्रवेश से लेकर श्रीकृष्ण भगवान के दर्शन तक विशेष इंतजाम है. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा इस्कॉन मंदिर के 800 सेवादार भक्तों की सेवा में लगाए गए हैं. इसके अलावा सीसीटीवी भी लगाए गए हैं.
इस संबंध में इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष केशव मुरारी झा ने बताया कि इस्कॉन मंदिर के 800 सेवादार जन्माष्टमी के मौके पर भक्तों की सेवा में लगाए गए. सेवादार न केवल व्यवस्था बनाने में जुटे हैं, बल्कि भक्तों की सुविधा के लिए भी तैनात किए गए हैं. इस्कॉन मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.
दिल्ली में जन्माष्टमी की धूम (ETV Bharat) ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन टेंपल में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा दिखा. हर कोई भगवान के दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगे दिखे. इस मंदिर को भी खूबसूरत फूलों और लाइटों से सजाया गया है. इस्कॉन मंदिर में दर्शन के बाद भक्तों को प्रसाद भी दिया जा रहा है. प्रसाद की भी अलग से व्यवस्था की गई है. मंदिर प्रांगण पूरी तरीके से हरे कृष्णा हरे कृष्ण के नाम से गूंज रहा है. छोटे-छोटे बच्चे भी श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप में नजर आ रहे हैं, जो श्रद्धालु अपने बच्चों को लेकर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वह अपने बच्चों को श्रीकृष्ण की पोशाक पहनाकर दर्शन के लिए ले जा रहे हैं.
दिल्ली में जन्माष्टमी की धूम (ETV Bharat) नोएडा स्थित स्कॉन मंदिर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरि मीणा ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए इस्कॉन सहित अन्य मंदिरों की कमेटी में शामिल सदस्यों से पुलिस ने संवाद स्थापित किया. सभी मंदिरों के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. पुलिस कड़ी निगरानी के साथ चप्पे-चप्पे पर अलर्ट है. भक्तों की भीड़ देखकर इस्कॉन मंदिर के पास एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर सीसीटीवी पर पुलिस निगरानी रख रही है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह संबंधित अधिकारियों से पल-पल की गतिविधि की जानकारी ले रही है. जिन मंदिरों में भीड़ ज्यादा रही वहां भक्तों के प्रवेश और निकासी के लिए कई लाइन बनाई गई.
दिल्ली में जन्माष्टमी की धूम (ETV Bharat) गौरतलब है कि सनातन धर्म में जन्माष्टमी के पर्व का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन लोग विधि-विधान से भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं. भगवान श्रीकृष्ण के बाल गोपाल स्वरूप की पूजा की जाती है. मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां सजाई जाती है. इस दिन इस्कॉन मंदिर में विशेष नजारा देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें:जन्माष्टमी विशेष : कैसे भगवान श्रीकृष्ण ने कंस के अत्याचार से जनता को दिलाई थी मुक्ति, जानें
ये भी पढ़ें:भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि, आज है कृष्ण जन्माष्टमी