राजस्थान

rajasthan

इन राज्यों में अगले तीन दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, निपटा लें जरूरी काम - Bank Holiday

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2024, 4:35 PM IST

Bank Holiday, 24 अगस्त से अगले तीन दिन तक देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. लगातार बैंक की छुट्टी से लेनदेन का काम भी प्रभावित होगा. इन राज्यों में 3 दिन तक शनिवार, रविवार और सोमवार को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी.

Janmashtami Bank Holiday
तीन दिन बंद रहेंगे बैंक (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर :भारतीय रिजर्व बैंक की हॉलीडे लिस्ट के मुताबिक देश के कई राज्यों में (शनिवार) 24 अगस्त से लेकर सोमवार 26 अगस्त तक बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहने वाला है. आरबीआई की लिस्ट के अनुसार छुट्टी वाले राज्यों में राजस्थान, पड़ोसी राज्य गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में जन्माष्टमी के अवसर पर सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे. इसकी वजह से इन राज्यों में लगातार तीन दिन यानी शनिवार से सोमवार तक बैकों की छुट्टी रहेगी.

यहां नहीं रहेगी जन्माष्टमी की छुट्टी :जन्माष्टमी पर उत्तर पूर्व के राज्य त्रिपुरा और मिजोरम में छुट्टी नहीं रहेगी. इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, केरल, नागालैंड, नई दिल्ली और गोवा में बैंक कर्मचारियों को लॉन्ग वीकेंड नहीं मिलने वाला है. यहां 26 अगस्त को सभी बैंक नियमित रूप से कामकाज करेंगे.

इसे भी पढ़ें -कृष्ण जन्माष्टमी पर जयपुर में आधे दिन का रहेगा अवकाश, भजनलाल सरकार ने दिए आदेश - Krishna Janmashtami

निपटा लें जरूरी काम :ऐसे में अगर आप किसी जरूरी काम के लिए बैंक जाना चाहते हैं तो प्रयास करें कि उस काम को आज ही निपटा लें. अगर आप चेक जमा करना चाहते हैं या फिर नए सिरे से बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं तो आज ही बैंक जाकर इन कामों को कर लें. बता दें कि फंड ट्रांसफर, एफडी अकाउंट ओपनिंग या मिनी स्टेटमेंट जैसी सेवाओं का लाभ आप घर बैठे बैंकिंग एप और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी कर सकते हैं. वहीं, कैश निकालना है तो आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन चेक और ड्राफ्ट जैसी सेवाओं के लिए बैंक के खुलने का इंतजार करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details