जयपुर :भारतीय रिजर्व बैंक की हॉलीडे लिस्ट के मुताबिक देश के कई राज्यों में (शनिवार) 24 अगस्त से लेकर सोमवार 26 अगस्त तक बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहने वाला है. आरबीआई की लिस्ट के अनुसार छुट्टी वाले राज्यों में राजस्थान, पड़ोसी राज्य गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में जन्माष्टमी के अवसर पर सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे. इसकी वजह से इन राज्यों में लगातार तीन दिन यानी शनिवार से सोमवार तक बैकों की छुट्टी रहेगी.
यहां नहीं रहेगी जन्माष्टमी की छुट्टी :जन्माष्टमी पर उत्तर पूर्व के राज्य त्रिपुरा और मिजोरम में छुट्टी नहीं रहेगी. इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, केरल, नागालैंड, नई दिल्ली और गोवा में बैंक कर्मचारियों को लॉन्ग वीकेंड नहीं मिलने वाला है. यहां 26 अगस्त को सभी बैंक नियमित रूप से कामकाज करेंगे.