छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अधिकारी को खराब सड़कों पर घुमाया, बहदाल सड़क से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा - Janjgir Villagers Protest

जांजगीर चाम्पा में जर्वे गांव के लोगों ने बदहाल सड़कों की मरम्मत को लेकर आरटीओ कार्यालय के सामने चक्काजाम कर दिया. नाराज ग्रामीणों ने समझाइश देने आए अधिकारी को घेर लिया और उन्हें गांव की खराब सड़कों पर चलाया. अधिकारी से जल्द सड़क निर्माण का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म किया.

Janjgir Villagers Protest
जांजगीर चांपा में लोगों का विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 25, 2024, 5:33 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 6:13 PM IST

जांजगीर चाम्पा : जिला मुख्यालय जांजगीर से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर जर्वे गांव स्थित है. यहां की बदहाल सड़क से परेशान लोगों ने बुधवार को प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. ग्रामीणों ने जांजगीर आरटीओ कार्यालय के सामने चक्काजाम कर सड़कों को सुधारने और गांव में हाई स्कूल खोलने की मांग की है.

गांव की सड़कें गड्ढों में तब्दील : ग्रामीणों के मुताबिक, जिला के जर्वे गांव से गुजरने वाली सड़कों का बुरा हाल है. सड़क चाहे जिला मुख्यालय की हो या ग्रामीण क्षेत्रों की, लोगों का इन सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. रास्ते गड्ढों में तब्दील हो गए हैं. चलना जोखिम भरा हो गया है. जांजगीर से धार्मिक नगरी पीथमपुर जाने वाली सड़क में बड़े बड़े गड्ढों के अलावा कुछ भी नहीं बचा है. राहगीर लगातार हादसे कर शिकार हो रहे हैं.

जांजगीर में अधिकारियों को लोगों ने सड़कों पर घुमाया (ETV Bharat)

बदहाल सड़कों को लेकर हम लोगों ने यहां चक्काजाम किया है. इन खराब रास्तों में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसमें गिरकर कई बार लोग हादसे का शिकार हो गए हैं. प्रशासन को हम आवेदन दे दे कर थक गए हैं, लेकिन अबतक सड़कों को सुधारा नहीं गया है. इसलिए आज हम लोगों ने चक्काजाम किया है : कमल किशोर कश्यप, ग्रामीण

हाई स्कूल भवन दूसरे विभाग को सौंपने के आरोप :ग्रामीणों ने बाताया कि जर्वे गांव में पिछले दिनों नया हाई स्कूल भवन बनाया गया था. जिसमें पहले आरटीओ कार्यालय खोला गया, फिर उस भवन को समग्र शिक्षा विभाग के हवाले कर दिया गया. इससे नाराज ग्रामीण जर्वे गांव में ही हाई स्कूल खोलने की मांग कर रहे हैं.

जर्वे गांव में पिछले दिनों हाई स्कूल भवन बनने के बाद यहां पहले आरटीओ कार्यालय खोला गया. फिर समग्र शिक्षा विभाग को सौंप दिया. गांव के बच्चे हाई स्कूल की पढ़ाई करने के लिए दूसरे गांव जाते हैं, जिससे परिजनों को उनकी सुरक्षा की चिंता लगी रहती है : संजय सूर्यवंशी, सरपंच, ग्राम जर्वे

"ग्रामीणों की समस्या सुनी गई, जल्द निराकरण करेंगे": ग्रामीणों के आरटीओ कार्यालय के सामने पीथमपुर मार्ग में चक्काजाम करने से यात्रियों की समस्या बढ़ गई. जिसके बाद चक्काजाम समाप्त कराने तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को चक्काजाम समाप्त करने की समझाइश देने लगे. लेकिन नाराज ग्रामीणों ने अधिकारियों को अपने गांव की खराब सड़कों पर अंतिम छोर तक पैदल चलाया. जिसके बाद तहसीलदार ने चार माह के अंदर सड़क की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही अधिकारी ने फिलहाल खराब सड़कों को फिलिंग कराने की बात कही है.

ग्रामीणों की मुख्य रूप से दो मांगे हैं. पहला यहां हाई स्कूल बिल्डिंग बनी हुई है, लेकिन हाई स्कूल स्वीकृत नहीं है. इसलिए जल्द हाई स्कूल शुरु करने की मांग है. दूसरी मांग गांव की जर्जर सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण की है. रोड के लिए विभाग को पत्राचार किया गया है, जैसे ही बजट में स्वीकृति होती है, निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा. हाई स्कूल के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को डीईओ ने पत्र लिखा है, जैसे ही स्वीकृति मिलेगी, यहां बने नए भवन में हाई स्कूल शुरू किया जाएगा : राज कुमार मरावी, तहसीलदार

जांजगीर चाम्पा जिला मुख्यालय के पास होने के बाद भी बदहाल सड़क होने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. जिले में खराब सड़कों से लोग परेशान हैं. बरसात तक तो लोगों ने इसी बदहाल सड़कों से किसी तरह गुजारा कर लिया. लेकिन अब पक्की सड़क बनाने और उससे पहले सड़कों की मरम्मत कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोला है.

शिक्षक मांगने जनदर्शन में पहुंचे आत्मानंद स्कूल के बच्चे, कहा - "हमारी पढ़ाई नहीं हो पाती, हमें टीचर चाहिए" - Teachers Shortage in korba
लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
जंगल में आराम फरमाने के बाद हाथियों ने फिर मचाया उत्पात, कोरबी सर्किल में फसलों को किया चौपट - Elephants destroyed crops
Last Updated : Sep 25, 2024, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details