छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूदखोरों पर बड़ी कार्रवाई, 5 लाख कर्ज देकर 10 लाख का लिखाया बॉन्ड - Janjgir Champa Moneylenders - JANJGIR CHAMPA MONEYLENDERS

JANJGIR CHAMPA MONEYLENDERS जांजगीर चांपा पुलिस ने कर्ज देने के बाद ब्याज की रकम के साथ वापसी के लिए दबाव बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि कर्ज वापसी के लिए तीनों ने 10 लाख का एग्रीमेंट कराया था और लगातार धमकी दे रहे थे.

JANJGIR CHAMPA MONEYLENDERS
जांजगीर चांपा में सूदखोर गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 11, 2024, 12:31 PM IST

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ की जांजगीर चांपा पुलिस ने मंगलवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन पर आरोप है कि तीनों ने पहले सूद पर 5 लाख रुपये कर्ज दिया. लेकिन कर्ज चुकाने के बाद भी ब्याज के ऊपर ब्याज वसूली के लिए पुश्तैनी घर बेचने का दबाव बनाने लगे. आरोपियों ने इसके लिए दबाव बनाकर दो चेक पर प्रार्थी और उसके पिता का साइन भी करवाया.

जांजगीर चांपा में सूदखोरों पर कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

5 लाख रुपये कर्ज देकर 10 लाख का एग्रीमेंट:कोतवाली प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया- प्रार्थी आशीष कुमार यादव ब्लॉक कॉलोनी का रहने वाला है. प्रार्थी ने कोतवाली पुलिस में ओंकार राठौर, सुभाष राठौर और शिव शंकर राठौर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आशीष कुमार यादव ने शिकायत में बताया कि उसके पिता ने सालभर पहले तीनों आरोपियों से 5 लाख रुपये उधार लिया था. जिसके संबंध में उससे 10 लाख रुपये का एग्रीमेंट कराया गया था. इससे पहले उसके पिता से भी 10 लाख रुपये का एग्रीमेंट कराया गया.

जांजगीर चांपा में सूदखोर गिरफ्तार:कोतवाली प्रभारी ने आगे बताया तीनों आरोपी ब्याज के साथ रुपये वापस देने की मांग करते हुए बार बार प्रार्थी को धमकी दे रहे थे. इसके साथ ही पुश्तैनी घर को बेचने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी देने का दबाव बना रहे थे. 20 अगस्त 2024 को आरोपी प्रार्थी को अपने साथ ले गए और पैसा उधार लेने का चेक बनवाया और नोटरी भी करा ली. महीने भर के अंदर पैसा नहीं मिलने पर घर बेचने की धमकी दी. इसकी रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया.

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित आशीष कुमार यादव की शिकायत पर तीनों आरोपी ओंकार राठौर, सुभाष राठौर और शिव शंकर राठौर के खिलाफ 308(2),3(5) BNS कर्जा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर भेजा गया है. एग्रीमेंट और बॉन्ड पेपर जब्त किया गया है.

डबल इंजन की सरकार में जो रहा है वो दिखाई नहीं दे रहा: नेता प्रतिपक्ष - Leader of Opposition Mahant
600 CCTV खंगालने के बाद मिला चोरी का सरगना, नहरिया बाबा हनुमान मंदिर में की थी चोरी - Janjgir Champa Theft
जांजगीर चांपा सामूहिक खुदकुशी केस, कांग्रेस जांच दल ने एसपी से की मुलाकात - Congress leader family mass suicide

ABOUT THE AUTHOR

...view details