कांग्रेस के 8 विधायकों को जांजगीर की जनता ने नकारा: कमलेश जांगड़े - Janjgir Champa loksabha election results
Janjgir Champa Loksabha Election Results सक्ती जिले की एक गांव से सरपंच से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाली कमलेश जांगड़े भाजपा में कई पदों पर रह चुकी है. भाजपा की तेज तर्रार महिला नेता कमलेश जांगड़े ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री शिव डहरिया को 60 हजार वोटों से हरा दिया और जांजगीर चांपा सीट से सांसद चुनी गई हैं. Kamlesh Jangde
जांजगीर चांपा लोकसभा चुनाव रिजल्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
जांजगीर चांपा लोकसभा चुनाव रिजल्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
जांजगीर चांपा:लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने कांग्रेस के पूर्वमंत्री शिव डहरिया को मात दी. 60 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की. मतगणना के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी तो जीत का प्रमाण पत्र दिया. कमलेश जांगड़े को 678199 वोट मिले जबकि कांग्रेस के शिवकुमार डहरिया को 618199 वोट मिले.
मोदी की गारंटी पर जनता ने जताया भरोसा: भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने अपनी जीत के लिए बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ कार्यकर्त्ताओं और जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा " विधानसभा चुनाव में जांजगीर से भले ही कांग्रेस के 8 विधायकों को जीत मिली लेकिन इस बार जनता ने उन्हें नकार दिया और मोदी पर भरोसा जताते हुए बीजेपी को जीत दिलाई है."
नारायण चंदेल ने कांग्रेस विधायकों से मांगा इस्तीफा:जांजगीर चांपा सीट से बीजपी की जीत पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा "विधानसभा चुनाव के पांच माह बाद ही कांग्रेस के विधायकों ने जनता का विश्वास खो दिया. लोक सभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस के विधायकों से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए."
निर्दलीय प्रत्याशियों से ज्यादा वोट नोटा को मिला: बहुजन समाज पार्टी के रोहित डहरिया को 48501, हमर राज पार्टी अनिल मनहर को 5780, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी गोपाल प्रसाद खुंटे को 1483, आजाद जनता पार्टी जगजीवन राम सतनामी को 837, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) दीपक कुमार खूंटे को 1829, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी बृन्दा चौहान को 924, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी विजय कुमार कुर्रे को 983, असंख्य समाज पार्टी विजयलक्ष्मी सूर्यवंशी नट को 1422, शक्ति सेना (भारत देश) अधिवक्ता शैलेन्द्र बंजारे (शक्तिपुत्र) को 1253, निर्दलीय अरविन्द कुमार को 1715, निर्दलीय आनंदराम गिलहरे को 2877, निर्दलीय एड.टी.आर. निराला को 5794, निर्दलीय मीना चौहान को 2931, निर्दलीय इंजीनियर रेवा कुर्रे को 8159, निर्दलीय विद्यादेवी सोनी को 4881 एवं निर्दलीय सीमा महिलांगे को 1336 वोट मिले. निर्दलीय प्रत्याशियों से ज्यादा नोटा को 5137 वोट मिले.