शिवहर:बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर से जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की. मुजफ्फरपुर के बाद सीतामढ़ी फिर शिवहर पहुंचे. शिवहर में भी जनसभा को संबोधित किए. तेजस्वी यादव ने इस यात्रा को राजनीतिक इंश्योरेंस बताया. उन्होंने जनता से कहा कि एक बार फिर आपलोग इंश्योरेंस करा दीजिए ताकि मैं चलता रहूं. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि हमारे चाचा पलट गए.
'नीतीश कुमार का कोई विजन नहीं': नीतीश कुमार को लेकर कहा कि उनके पास कोई विजन नहीं है. सिर्फ इधर-उधर करते रहते हैं. इस दौरान शिवहर विधायक चेतन आनंद पर नरमी दिखाई. कहा कि यहां का विधायक मेरा छोटा भाई है, लेकिन उसने क्या किया आप सभी जानते हैं. इसका हिसाब भी जनता ही करेगी.
"जन विश्वास यात्रा मेरा राजनीतिक इंश्योरेंस है. फिर से करा दीजिए चलता रहूंगा. हमारे चाचा पलट गए. नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं है. इसलिए इधर-उधर करते रहते हैं. मैंने जो कहा था उसे 17 महीने में करके दिखाया. आपलोग साथ दीजिए, इसके अलावा हमें कुछ नहीं चाहिए. मैं दो-दो पूर्व सीएम का बेटा हूं. दो बार डिप्टी सीएम रह चुका हूं. इससे ज्यादा हमें क्या चाहिए."-तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम सह राजद नेता