मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चम्पारण जिला में जन सुराज ने रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. मोतिहारी के एक रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीर प्रसाद महतो ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला के प्रभारी आईएएस अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता संजय ठाकुर, राणा रंजीत सिंह एवं आलोक शर्मा समेत कई नेताओं ने संयुक्त रूप से किया.
घर-घर तक जन सुराज पहुंचाने की अपील: कार्यक्रम में नेताओं ने घर-घर तक जन सुराज को पहुंचाने की अपील कार्यकर्ताओं से की. संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया. जन सुराज के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता संजय ठाकुर ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि "जन सुराज संगठन को गांव-गांव और बूथ स्तर तक ले जाने के मकसद से इस सम्मेलन का आयोजन हुआ है. जिन कार्यकर्ताओं ने जनसुराज संकल्प और अभियान के साथ जुड़कर बेहतर काम किया है, वैसे कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जा रहा है."
लोगों को जोड़ने की रणनीति: चम्पारण प्रभारी पूर्व आईएएस अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि जन सुराज के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में आगे की रणनीति और जन जन तक जन सुराज के उद्देश्य तक पहुंचाने के कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. साथ ही जन सुराज से ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को जोड़ने की रणनीति पर भी बातें हुई.