पटनाःचुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, पार्टी बनाकर 2025 के विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. उनके अभियान में पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा, कर्पूरी ठाकुर की पोती समेत राजद और जदयू के कई नेता शामिल हो रहे हैं. प्रशांत किशोर की इस सक्रियता से दूसरे राजनीतिक दलों को बड़ा झटका लग सकता है. पटना में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान से जुड़े. प्रशांत किशोर ने दावा किया कि अगले विधानसभा में अभियान से जुड़े सैकड़ों लोग विधानसभा में दिखेंगे.
प्रशांत किशोर का शक्ति प्रदर्शनः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राजधानी पटना के बापू सभागार में शक्ति प्रदर्शन किया. हजारों लोगों की भीड़ जमा हुई. बापू सभागार कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा था. आम और खास सभी अभियान का सदस्य बनना चाहते थे. राष्ट्रीय जनता दल के कई बड़े नेता प्रशांत किशोर की टीम का हिस्सा बने. बक्सर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रह चुके पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा भी जन सुराज अभियान में शामिल हुए.
"पहले मैं लड़ाई अकेले लड़ रहा था. लेकिन अब जनसुरज अभियान से जुड़ गया हूं. प्रशांत किशोर जी के साथ जुड़कर मैं मजबूती से लड़ाई लड़ सकूंगा और बिहार के हक में कुछ करने की मेरी इच्छा पूरी हो सकेगी."- आनंद मिश्रा, पूर्व आईपीएस
राजद और जदयू नेता जुड़ेः आनंद मिश्रा के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद, राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधान पार्षद रामबली चंद्रवंशी और जदयू के पूर्व सांसद मोनाजिर हसन ने प्रशांत किशोर की पार्टी से जुड़ने की इच्छा जताई. कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉक्टर जागृति भी जनसुराज अभियान में शामिल हुई. जागृति ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश में रह रही थी. बिहार की हालत को देखकर चिंतित रहती थी और अब अभियान के साथ जुड़कर बिहार के लिए सक्रिय होकर काम करूंगी.