बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'यह राजद नहीं है, इसे बाहर निकालो'- प्रशांत किशोर को क्यों आया गुस्सा ?

मुजफ्फरपुर में प्रशांत किशोर एक कार्यक्रम के दौरान मंच से आग बबूला हो गए. उन्होंने कहा कि ये राजद नहीं. इसे बाहर निकालो.

मुजफ्फरपुर में प्रशांत किशोर के मीटिंग में हंगामा
मुजफ्फरपुर में प्रशांत किशोर के मीटिंग में हंगामा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

मुजफ्फरपुर: राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर का रौद्र रूप पहली बार कार्यकर्ताओं ने देखा है. दरअसल, मुजफ्फरपुर की एक सभा में एक कार्यकर्ता लगातार बोले जा रहा था. प्रशांत किशोर बार-बार उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह बैठने को तैयार नहीं हुआ. इस पर प्रशांत किशोर गुस्से में लाल हो गए और कहा कि पार्टी को आरजेडी नहीं बनाना है.

पीके की बैठक में हंगामा:दरअसल, प्रशांत किशोर तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए MLC प्रत्याशी डॉक्टर विनायक गौतम के चुनाव प्रचार के लिए आयोजित मीटिंग में शामिल होने के लिए मुजफ्फरपुर के चन्द्रहठी पहुंचे थे. बैठक में एक कार्यकर्ता माइक लेकर अपनी राय व्यक्त करना चाह रहा था.

प्रशांत के स्टेज पर जा धमका:प्रशांत किशोर बार-बार उन्हें बैठने के लिए कह रहे थे, लेकिन वह कार्यकर्ता प्रशांत किशोर की बात मानने के लिए तैयार नहीं हुआ. आसपास मौजूद लोग भी बार-बार उसे बैठाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह किसी की सुन नहीं रहा था. एक बार तो वह स्टेज पर प्रशांत किशोर के सामने भी आ धमका.

प्रशांत किशोर के मीटिंग में हंगामा (ETV Bharat)

पार्टी को राजद बना दिया है: अमूमन शांत रहनेवाले प्रशांत किशोर उसकी हरकतों से काफी गुस्से में आ गए. उन्होंने डांटते हुए कहा कि यह आजेडी नहीं है. मीटिंग से बाहर निकलो. अनुशासन नाम का कोई चीज नहीं है पार्टी को राजद बना दिया है.अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पार्टी को आरजेडी नहीं बनाना है.

दो अक्टूबर को जन सुराज का गठन: पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दो अक्टूबर को ‘जन सुराज पार्टी’ के नाम से अपना राजनीतिक दल गठित किया है. वह बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव लाने की उम्मीद कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने मधुबनी में जन्मे भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी मनोज भारती को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. मनोज भारती मार्च तक इस पद पर रहेंगे.

तीन हजार किलोमीटर से अधिक लंबी ‘पदयात्रा’: प्रशांत किशोर ने चंपारण से राज्य की तीन हजार किलोमीटर से अधिक लंबी ‘पदयात्रा’ शुरू करने के ठीक दो साल बाद इस पार्टी का गठन किया। जन सुराज के गठन का उद्देश्य लोगों को प्रदेश में एक ‘नया राजनीतिक विकल्प’ देकर उन्हें संगठित करना बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

'जो मिसाइल लॉन्च नहीं हो पाती, वो सफल लॉन्च से ज्यादा कारगर साबित होती': उपचुनाव में हार पर बोले PK

बिहार में 'बदलाव' का दावा करने वाले प्रशांत किशोर पहली परीक्षा में फेल, BJP-JDU ने दी ये सलाह

'एक सलाह देने के लेता था 100 करोड़', प्रशांत किशोर का अबतक का सबसे बड़ा खुलासा

रामगढ़ में गरजे प्रशांत किशोर, पीएम मोदी के 56 इंच सीना और लालू यादव के परिवारवाद पर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details