बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार की कायरता देखिये..' प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर भड़की जन सुराज पार्टी - PRASHANT KISHOR

जन सुराज पार्टी ने प्रशांत किशोर के खिलाफ पुलिस एक्शन का विरोध किया है. इस कार्रवाई को 'नीतीश कुमार की कायरता' बताई गई है.

PRASHANT KISHOR
हिरासत में प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2025, 8:03 AM IST

Updated : Jan 6, 2025, 10:50 AM IST

पटना:रविवार आधी रात के बाद सोमवार की सुबह करीब 4 बजे पटना पुलिस ने प्रशांत किशोरको धरनास्थल से जबरन उठा लिया है. उनको हिरासत में लिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जन सुराज पार्टी भड़क गई है. पार्टी ने इसे नीतीश कुमार की कायरता बताते हुए साफ कर दिया है कि पीके तबतक अनशन नहीं तोड़ेंगे, जबतक कि सरकार 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द नहीं कर देती.

पटना के गांधी मैदान से जिस तरह प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को उठाया गया है, उससे पार्टी के अंदर जबर्दस्त रोष देखने को मिल रहा है. जन सुराज पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा,'नीतीश कुमार की कायरता देखिए. उनकी पुलिस ने पिछले 5 दिनों से ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को रात 4 बजे जबरन हिरासत में लिया. साथ में बैठे हजारों युवाओं को अज्ञात जगह पर ले गई.'

एम्स के बाहर प्रशांत किशोर के समर्थन में उमड़ी भीड़ (ETV Bharat)

प्रशांत किशोर का अनशन जारी रहेगा:जन सुराज पार्टी ने पटना पुलिस के एक्शन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पुलिस प्रशासन ने प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से एम्स ले जाकर अनशन तुड़वाने का प्रयास किया. अनशन तुड़वाने में विफल होने पर प्रशासन अब प्रशांत किशोर को नए जगह पर ले जाने की कोशिश कर रही है.

पीके समर्थकों पर लाठीचार्ज: वहीं, एम्स के बाहर प्रशांत किशोर के समर्थन में उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई. हालांकि भीड़ पर पुलिस ने लीठाचार्ज किया है. जन सुराज पार्टी ने इसे बर्बरतापूर्ण कार्रवाई बताया है. साथ ही स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी सूरत में अनशन खत्म नहीं होगा. पार्टी का कहना है कि जबतक छात्रों के हित में नीतीश सरकार 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द नहीं कर देती, तब प्रशांत किशोर का अनशन जारी रहेगा.

पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को धरनास्थल से उठाया (ETV Bharat)

ये भी पढे़ं:

Last Updated : Jan 6, 2025, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details