जमुई: बिहार के जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर स्थित एक बाइक के शोरूम के सामने गुरुवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. रॉकी नामक युवक के सिर में चोट लगने के कारण उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.
आमने-सामने टकरायी बाइक: दोनों बाइक पर दो-दो युवक सवार थे. एक बाइक पर सवार सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव निवासी मो. मुस्तकीम तथा मो. इमामन के रूप में की गई है. जबकि दूसरे बाइक पर सतगामा निवासी रॉकी कुमार व अरविंद कुमार सवार थे. बताया जाता है कि मुस्तकीम और इमामन दोनों काकन गांव का रहने वाला है. फिलहाल बरहट प्रखंड के मलयपुर अपने मामा के घर रहता है. गुरुवार की शाम मजदूरी कर जमुई से अपनी बाइक से मलयपुर जा रहा था.
पुलिस कर रही जांचः जमुई- मलयपुर मुख्य मार्ग के सतगामा हीरो शोरूम के सामने विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें दोनों बाइक पर सवार कुल चार लोग घायल हो गये. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी के बाद टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार और 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.