जमुई:बिहार के जमुईजिले के डीएम राकेश कुमार का किसान अवतार देखने को मिला. दरअसल बुधवार को डीएम ने किसानों का हालचाल जानने के लिए अलीगंज और सिकंदरा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इसी दौरान एक गांव में डीएम राकेश कुमार ने खेतों में जाकर महिलाओं के साथ धान की रोपाई की.डीएम के इस अंदाज ने वहां मौजूद लोगों को दिल जीत लिया.
राकेश कुमार का अंदाज कुछ अलग हैः डीएम राकेश कुमार का ये खास अंदाज पहली बार नहीं दिखा है. इससे पहले भी वो अपने अंदाज के लिए चर्चाओं में रहे हैं. राकेश कुमार कभी किसी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के बीच खाट पर बैठकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेने लगते हैं तो कभी लोगों की शिकायत पर ऑन स्पॉट पहुंचकर औचक निरीक्षण करने लगते हैं.
जूते उतारे और घुस गये खेत मेंः बुधवार को भी राकेश कुमार खेत में धान की रोपनी कर रहे किसानों के बीच पहुंच गये. महिलाओं को खेतों में रोपनी करते देख डीएम खुद को रोक नहीं पाए. बस क्या था ? जूते उतारे और खेत की मेड़ पर चलते हुए पहुंच गये खेत में और करने लगे धान की रोपनी.
"मैं खुद भी देखने आया हूं और पदाधिकारियों को बोल दिया है कि खुद जाकर देखिए ! किसानों से मिलिए ! जहां पानी की, बोरिंग की समस्या है, तुरंत उपाय कीजिए. जिले में लगभग 80 प्रतिशत धान की रोपनी हो चुकी है." -राकेश कुमार, जिलाधिकारी, जमुई