बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दस कट्ठा जमीन के लिए छोटे ने की बड़े भाई को मार डाला, आरोपी फरार - Murder In Jamui - MURDER IN JAMUI

murder in land dispute: जमुई में जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की जान ले ली. इससे इलाके में हड़कंप मच गई. घटना खैरा थाना क्षेत्र के ओझवाडीह गांव की. आरोपी मौके से फरार है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है, पढ़ें पूरी खबर

जमुई में हत्या
जमुई में हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 28, 2024, 10:14 PM IST

जमुई: बिहार में जमीन विवाद को लेकर आमतौर पर हत्याएं होती रहती हैं. आज फिर जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के नीम नवादा पंचायत के ओझवाडीह गांव में दस कट्ठा जमीन के लिए छोटे भाई ने लाठी डंडे से पीट कर बड़े भाई का हत्या कर दी. हत्या के बाद छोटा भाई मौके से फरार है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

जमुई में जमीन विवाद में हत्या: मृतक की पहचान सोगरा टोला निवासी अर्जुन रविदास के बड़े पुत्र कारू 42 वर्षीय रविदास के रूप में की गई है. बताया जाता है कि कारू रविदास गांव स्थित पुराने घर को देखने गया था तभी उसका छोटा भाई टोकन रविदास पहले से घात लगाकर वहां बैठा हुआ था. जैसे ही कारू रविदास वहां पहुंचा तभी छोटे भाई ने लाठी से उसके सिर पर वार कर दिया. जब कारू रविदास के पुत्र चंदन कुमार अपने पिता को बचाने के लिए दौड़ा तो उसके चाचा ने उस पर भी हमला कर दिया.

"जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या करने की जानकारी मिली है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- दुर्गेश दीपक, खैरा थानाध्यक्ष

अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया: मृतक पुत्र चंदन वहां से किसी तरह जान बचाकर भागा और उसने हो हल्ला करके पूरी घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों को भी दिया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और परिजन घटनास्थल के समीप इकट्ठा हो गए. सभी लोग मिलकर कारू रविदास को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा लेकर आए. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details