चार साइबर अपराधी गिरफ्तार जामताड़ा:साइबर थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड के नाम पर साइबर ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से 12 मोबाइल फोन, 15 सिम, एक मोटरसाइकिल, एटीएम कार्ड और विभिन्न बैंकों के पासबुक बरामद किये हैं.
क्रेडिट कार्ड के नाम पर करते थे ठगी
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए साइबर अपराधी क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर लोगों को पहले झांसा में लेते थे. फिर उनसे ठगी कर लेते थे. इन अपराधियों ने अब तक लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है. पुलिस इन अपराधियों द्वारा ठगे गए लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है. साथ ही इनके पास से बरामद मोबाइल आदि की भी जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए साइबर अपराधी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों से ठगी करते थे.
अपराधियों से सुरक्षा देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
साइबर थाना के डीएसपी मंजरूल होदा ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर लोगों को झांसा में लेकर चुना लगाते थे. उन्होंने बताया कि इन साइबर अपराधियों द्वारा अब तक लाखों रुपए की ठगी का पता चला है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साइबर डीएसपी ने बताया गया कि अब साइबर अपराध से सुरक्षा देने वाले, उनका समर्थन करने वाले और को उन्हें सिम उपलब्ध कराने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाने में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जामताड़ा जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:बिजली विभाग के फर्जी अधिकारी बन ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो भागने में रहे सफल
यह भी पढ़ें:पैसों के लालच में कम उम्र के लड़के कर रहे हैं साइबर क्राइम, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:जामताड़ा में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी अधिकारी बन लोगों को लगाते थे चूना