अलीगढ़ :जम्मू कश्मीर के अखनूर में 30 मई को हुई बस दुर्घटना में 6 महिलाओं समेत एक ही गांव के 12 लोगों की मौत हो गई थी. प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी शुक्रवार को इगलास तहसील के नया गांव पहुंचे. उन्होंने हादसे में शिकार हुए परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के सांत्वना दी. इस दौरान मंत्री के साथ क्षेत्रीय विधायकों के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मृतक एवं घायलों के परिजनों को करीब 60 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक दिए.
बता दें, जनपद हाथरस से 28 मई 2024 को श्रद्धालुओं को लेकर एक बस जम्मू के शिवखोड़ी जा रही थी. बस में हाथरस समेत अलीगढ़, मथुरा व भरतपुर (राजस्थान) के महिला, बच्चों सहित करीब 90 लोग सवार थे. जम्मू कश्मीर के अखनूर में बस अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. इस दर्दनाक हादसे में महिला, बच्चियों समेत करीब 22 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. 60 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
दुर्घटना में हाथरस जिले के थाना मुरसान क्षेत्र के गांव मझोला और थाना हाथरस जंक्शन के नगला उदयसिंह गांव के रहने वाली 4 महिला समेत 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. अलीगढ़ जिले की इगलास तहसील के नाया गांव के रहने वाले 12 तीर्थयात्री भी इस हादसे के शिकार हो गए. इसमें 6 महिला समेत 12 पुरुष तीर्थ यात्री शामिल थे.