नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी आरसीए (RCA) में आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जून तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले ये तारीख 19 मई थी. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा. इस कोचिंग के लिए अल्पसंख्यक, एससी, एसटी और महिला समुदाय के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय दस शहरों में प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. ये 10 शहर दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, बेंगलुरु और मलप्पुरम हैं.
आरसीए सिविल सेवाओं के लिए छात्रों को कोचिंग देने के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध अकादमी है. ये एससी, एसटी, महिला और अल्पसंख्यक समुदायों के उम्मीदवारों के लिए सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग और प्रशिक्षण प्रदान करता है.
जिसमें 24 घंटे पुस्तकालय सुविधा शामिल है. आरसीए छात्रों को बहुआयामी कोचिंग और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम मुहैया कराता है. इसमें परीक्षाओं के विभिन्न चरणों में मार्गदर्शन शामिल है. प्रारंभिक परीक्षा , मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के साथ 500 घंटे से अधिक की क्लास, प्रख्यात विद्वानों और वरिष्ठ सिविल सेवकों के विशेष व्याख्यान, समूह चर्चा, टेस्ट श्रृंखला और मॉक-साक्षात्कार भी शामिल हैं. इसके बल पर अकादमी ने अतीत में कई अच्छे परिणाम दिए हैं, जिनमें सिविल सेवा परीक्षा में यूपीएससी टॉपर और अन्य केंद्रीय और राज्य सेवाओं के टॉपर शामिल हैं
प्रवेश परीक्षा के प्रारूप, पात्रता, परीक्षा केंद्र, उपलब्ध सुविधाएं आदि के बारे में डिटेल जानकारी जल्द ही वेबसाइट http://jmicoe.in और https://jmi.ac.in/cccp पर उपलब्ध होगी.