दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: जामिया में तीन शिक्षकों को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी, दो को बनाया प्रोवोस्ट तो एक को VC का OSD

-डॉ. सत्य प्रकाश प्रसाद बने जामिया कुलपति के ओएसडी -प्रो. शाकिब अहमद खान और अबुजर खैरी को बनाया गया प्रोवोस्ट

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2024, 10:18 PM IST

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति प्रोफेसर मजहर आसिफ ने विश्वविद्यालय अध्यादेश 13 पैरा-5 (शैक्षणिक) प्रावधान के अनुसार अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से दो बॉयज हॉस्टल में नए प्रोवोस्ट (प्रभारी) की नियुक्ति की है. इनमें डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर शकीब अहमद खान को एमएमए जौहर हॉल ऑफ बॉयज रेजीडेंस का प्रोवोस्ट नियुक्त किया गया है.

वहीं, एमएमएजे अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन अकादमी के प्रो. अबुजर खैरी को डॉ. जाकिर हुसैन हॉल ऑफ बॉयज़ रेजीडेंस नियुक्त किया गया है. जबकि प्रो. मोहम्मद सुहैब और प्रो. नदीम अहमद को तत्काल प्रभाव से एमएमएजे हॉल ऑफ बॉयज रेजीडेंस और डॉ. जेडएच हॉल ऑफ बॉयज रेजीडेंस के प्रोवोस्ट की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है.

साथ ही कुलपति प्रोफेसर मजहर आसिफ ने जामिया के हॉल ऑफ बॉयज रेजीडेंस के प्रोवोस्ट के रूप में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया. इन नई नियुक्तियों से संबंधित आदेश जामिया के कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिज़वी ने जारी किया है. बता दें कि जामिया में प्रोफेसर मजहर आसिफ ने 25 अक्टूबर को नए कुलपति के रूप में कार्यभार संभाला है. उसके बाद से विभिन्न पदों पर फेरबदल की प्रक्रिया जारी है.

डॉक्टर सत्य प्रकाश प्रसाद बने जामिया वीसी के ओएसडी:जामिया में डिपार्टमेंट ऑफ एप्लाइड साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर सत्य प्रकाश प्रसाद को जामिया के कुलपति प्रोफेसर मजहर आसिफ का ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है. डॉक्टर सत्य प्रकाश को मौजूदा जिम्मेदारियां के साथ ही यह अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी जामिया विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलसचिव नियुक्त, जानें उनके बारे में
  2. Delhi: जामिया के कुलपति प्रो. मजहर ने सफाई कर्मचारियों से मुलाकात कर सुनीं समस्याएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details