गिरिडीह: जामा विधायक सीता सोरेन ने अपने देवर और प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तंज कसा है. जेल से निकलकर फिर से सीएम बनने पर सीता सोरेन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम से आदिवासी के एक बड़े नेता का अपमान हुआ है. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन कोल्हान के टाइगर के रूप में जाने जाते हैं और उन्हें सीएम की कुर्सी पर बैठाना और फिर हटाना कहीं से भी उचित नहीं है.
सीता सोरेन ने कहा कि कुर्सी का खेल है और इसमें नेताओं का पॉकेट गर्म हो रहा है. जबकि जनता इसमें पिस रही है. दरअसल, जामा विधायक रविवार को गिरिडीह के सरिया स्थित राजदाह धाम शिव मंदिर में पूजा करने पहुंची थीं. उन्होंने यहां रुद्राभिषेक किया और भोले बाबा के शरण में माथा टेककर झारखंड की सुख समृद्धि की कामना की. उन्होंने बताया कि बगोदर विधानसभा का पहली बार उन्होंने दौरा किया है. राजदाहधाम का बखान सुनकर वे यहां पहुंची एवं बाबा भोले से झारखंड की उन्नति की कामना की है.