मुरैना। कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह रविवार को मुरैना जिला पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस मंडल और सेक्टर अध्यक्षों की बैठक ली. इस दौरान कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भी बयान दिया. कांग्रेस विधायक ने कहा कि भगवान राम के प्रति हम सबकी आस्था जुड़ी है. हम सब उनको पूजते हैं और सदैव पूजते रहेंगे. भाजपा वाले कौन है होते हैं, ठेका देने वाले. वे थोड़े बताएंगे कि कौन राम भक्त है और कौन नहीं. हमारे धर्म का इतिहास सदियों पुराना है. भाजपा तो केवल 40 साल पुरानी पार्टी है.
जयवर्धन सिंह ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक एवं मुरैना-श्योपुर लोकसभा प्रभारी जयवर्धन सिंह आज कार्यकर्ताओं की बैठक लेने मुरैना पहुंचे. यहां जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में लोकसभा प्रभारी जयवर्धन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी में मंडलम व सेक्टर अध्यक्ष एवं BLA सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. इनके दम पर ही पार्टी चुनावों में जीत हासिल करेगी. जयवर्धन सिंह ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी में मंडल, सेक्टर एवं BLA प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की नजर में बेहद मतवपूर्ण है.