हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर ने कंगना रनौत से की मुलाकात, लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति - Jairam Thakur Meet Kangana Ranaut

Jairam Thakur Meet Kangana Ranaut in Bhambla Mandi: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज रविवार को कंगना रनौत से उसके घर भांबला में मुलाकात की. इस दौरान कंगना और जयराम ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा की.

Jairam Thakur Meet Kangana Ranaut in Bhambla Mandi
Jairam Thakur Meet Kangana Ranaut in Bhambla Mandi

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 11:40 AM IST

मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर रविवार सुबह मंडी संसदीय क्षेत्र के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान जयराम ठाकुर भाजपा प्रत्याशी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के घर भांबला पहुंचे. यहां पहुंचने पर कंगना रनौत ने जयराम ठाकुर का जोरदार स्वागत किया. वहीं, जयराम ठाकुर ने कंगना रनौत को मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा का टिकट मिलने की बधाई व शुभकामनाएं दी. दोनों के बीच इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी प्रचार अभियान की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक दलीप ठाकुर भी उपस्थित रहे.

भांबला में कंगना रनौत के घर पहुंचे जयराम ठाकुर

सोमवार को होगा बैठक का आयोजन

बता दें कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा सोमवार को मंडी जिला मुख्यालय स्थित भीमाकाली मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन करने जा रही है. जिसमें भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, 2022 के विधायक/प्रत्याशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री, मंडल विस्तारक, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा के जिला अध्यक्ष व महामंत्री प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, आईटी सोशल मीडिया विभाग प्रदेश व संसदीय क्षेत्र के संयोजक सह संयोजक, जिला के संयोजक, सह संयोजक, नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम, बीडीसी व जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और पार्टी की संसदीय सीट से प्रत्याशी कंगना रनौत भी उपस्थित रहेंगी.

चुनावी प्रचार में जुटी कंगना

गौरतलब है कि मंडी लोकसभा सीट से भाजपा ने कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कंगना ने भी लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार को लेकर कमर कस ली है. 29 मार्च शुक्रवार को बलद्वाड़ा से कंगना ने रोड शो कर चुनावी प्रचार शुरू किया. हालांकि 30 मार्च शनिवार को खराब मौसम के चलते कंगना रनौत का सरकाघाट दौरा रद्द हो गया था. वहीं, आज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कंगना रनौत के घर जाकर उनसे मुलाकात की.

ये भी पढ़ें:रील लाइफ क्वीन कंगना के सामने रियल पॉलिटिकल लाइफ में कड़े चैलेंज, सोशल मीडिया में यूं लिखी जा रही विरोध की इबारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details