मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर रविवार सुबह मंडी संसदीय क्षेत्र के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान जयराम ठाकुर भाजपा प्रत्याशी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के घर भांबला पहुंचे. यहां पहुंचने पर कंगना रनौत ने जयराम ठाकुर का जोरदार स्वागत किया. वहीं, जयराम ठाकुर ने कंगना रनौत को मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा का टिकट मिलने की बधाई व शुभकामनाएं दी. दोनों के बीच इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी प्रचार अभियान की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक दलीप ठाकुर भी उपस्थित रहे.
सोमवार को होगा बैठक का आयोजन
बता दें कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा सोमवार को मंडी जिला मुख्यालय स्थित भीमाकाली मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन करने जा रही है. जिसमें भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, 2022 के विधायक/प्रत्याशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री, मंडल विस्तारक, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा के जिला अध्यक्ष व महामंत्री प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, आईटी सोशल मीडिया विभाग प्रदेश व संसदीय क्षेत्र के संयोजक सह संयोजक, जिला के संयोजक, सह संयोजक, नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम, बीडीसी व जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और पार्टी की संसदीय सीट से प्रत्याशी कंगना रनौत भी उपस्थित रहेंगी.