शिमला:'नेता जी नो पॉलिटिक्स' में हम आपको नेताओं की निजी जिंदगी के बारे में बताएंगे. इस खास सीरीज में हमने हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर से बात की है. जयराम ठाकुर ने अपने बचपन की यादों का जिक्र किया. जयराम ठाकुर ने बताया कि गांव के माहौल में छोटे होने का लाभ हमने कभी नहीं उठाया. बचपन में बराबर ही हिसाब-किताब होता था. सभी को एक सम्मान डांट पड़ती थी.
सरसों का साग और बैंगन का भर्ता है पसंद
जयराम ठाकुर ने बताया कि सादगी भरा खाना मुझे अच्छा लगता है. चटपटा खाना मुझे पसंद नहीं है. सरसों का साग, बैंगन का भर्ता मुझे काफी पसंद है. गांव में जाकर आलू की सब्जी चूल्हे में पकाकर खाना काफी पसंद है.
नेता जी नो पॉलिटिक्स में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (ETV Bharat) फिल्मों का भी है शौक
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को फिल्मों का भी शौक है. नेता प्रतिपक्ष ने बताया "बहुत सारी फिल्में हमने देखी हैं. एक मूवी को चार दफा भी देख लेते थे. इन दिनों में मैंने राम जी लंदन वाले फिल्म देखी. वह काफी अच्छी फिल्म है. गांव का आदमी लंदन जाता है और उसे वहां काफी परेशानियां आती हैं. ये फिल्म मुझे बेहद पसंद आई."
डॉ. साधना से कैसे हुई जयराम ठाकुर की मुलाकात
जयराम ठाकुर से जब उनकी पत्नी डॉ. साधना से मुलाकात के बारे में पूछा गया कि कैसे उनकी मुलाकात हुई थी तो उन्होंने बताया "हमारी मुलाकात कोई विशेष नहीं हुई थी, एक परिचय हुआ था. छात्र जीवन से मैं जब राजनीतिक क्षेत्र में आया तो साथियों ने भी सुझाव दिए. फिर हमारी बात हुई. हमने साधना को कहा कि हम गांव के रहने वाले हैं. पहले गांव देखकर आओ फिर आगे कि बात करेंगे. साधना के परिवार वाले हमारे गांव आए थे और हमारे परिवार से मिलकर गए. उसके बाद फिर हमारी शादी हुई." यह EXCLUSIVE बातचीत जल्द ही ETV भारत पर देखी जा सकेगी, जिसमें जयराम ठाकुर की और भी दिलचस्प बातें सामने आएंगी.
ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम जयराम ठाकुर की फेवरेट है बॉलीवुड की ये मशहुर जोड़ी, 1970 के दशक में बड़े पर्दे पर था इनका राज