शिमला: हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों पर एक बार फिर बीजेपी ने क्लीन स्वीप की है. इसके बाद शिमला में प्रेस वार्ता करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनमत खो बैठी है. 68 में से 61 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत हुई है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा CM सुक्खू अपने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को लीड नहीं दिला पाए और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा नादौन विधानसभा हलके से 2143 वोटों से पिछड़ गए. वहीं, कांग्रेस के 10 मंत्री भी अपने विधानसभा हलकों से कांग्रेस प्रत्याशियों को लीड नहीं दिला पाए. ऐसे में नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. हालांकि कांग्रेस हाईकमान भी इस बात का संज्ञान ले सकती है लेकिन सीएम को सम्मानपूर्वक कांग्रेस हाईकमान के संज्ञान लेने से पहले ही अपना इस्तीफा दे देना चाहिए.
सीएम ने कहा मंडी में उनकी फिल्म हिट रही है और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की संभावनाएं अभी खत्म नहीं हुई हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार से खतरा केवल थोड़े समय के लिए टला है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा साल 2014 से तीसरी बार भाजपा ने हिमाचल में चारों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है. उन्होंने कहा साल 2019 में रिकॉर्ड मार्जिन से भाजपा ने सभी 68 विधानसभा सीटों में जीत हासिल की थी. उस समय प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और वह मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा प्रदेश की सरकार जनादेश खो चुकी है.