धनबादः झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयराम महतो नई राजनीतिक पार्टी बनाकर चुनावी रण में पूरी तरह से कूद चुके हैं. उनकी पार्टी का नाम झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) है. उनकी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा कर दी गयी है, साथ ही कहा कि दूसरी लिस्ट भी जल्द ही जारी की जाएगी.
गुरुवार को धनबाद के सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में जयराम महतो ने आगामी विधानसभा के चुनाव में जेएलकेएम से प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. छह विधानसभा सीट डुमरी, जमुआ, राजमहल, तमाड़, सरायकेला और छतरपुर से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. डुमरी से जयराम महतो खुद चुनावी मैदान में उतरेंगे. साथ ही जमुआ से रोहित कुमार दास, साहिबगंज के राजमहल से मोतीलाल सरकार, रांची के तमाड़ से दमयंती मुंडा, सरायकेला से प्रेम मार्डी, पलामू जिला के छतरपुर से पृथ्वी राज प्रत्याशी होंगे.
इस प्रेस वार्ता में मीडिया से बात करते हुए जयराम महतो ने कहा कि अब तक कुल 69 सीट से उम्मीदवारी के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं. पार्टी का 69 सीट पर चुनाव लड़ना तय है. इसके बाद भी अच्छे कंडिडेट आते हैं तो उन्हें चुनाव में जरूर लड़ाएंगे. महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागेदारी हो यह पार्टी भी चाहती है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी उत्तरी छोटानागपुर की सभी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह तय है. उन्होंने कहा कि टुंडी, गोमिया, बेरमो, बाघमारा और मांडू भी उनकी पसंदीदा सीटों में से है.